मध्य प्रदेश का दिलचस्प मामला: एक मुर्गे की वजह से देवरानी-जेठानी बन गईं दुश्मन, पति-पत्नी ने जहर तक खा लिया

Published : Apr 05, 2022, 05:15 PM ISTUpdated : Apr 05, 2022, 05:22 PM IST
मध्य प्रदेश का दिलचस्प मामला: एक मुर्गे की वजह से देवरानी-जेठानी बन गईं दुश्मन, पति-पत्नी ने जहर तक खा लिया

सार

मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा से एक अलग ही मामल सामने आया है। जहां एक मुर्गे की वजह से देवर-देवरानी और जेठ-जेठानी के जमकर विवाद हुआ। विवाद इतना बढ़ गया कि देवर देवरानी ने जहर तक खा लिया।

छिंदवाड़ा. मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा से एक हैरान करने वाला अनोखा मामला सामने या है। जिस जानकर कुछ लोग हंस रहे हैं तो कुछ शॉक्ड हैं कि ऐसा भी हो सकता है। क्योंकि यहां पर एक मुर्गी की वजह से पहले तो देवरान-जेठानी में जमकर विवाद हुआ। फिर देखते ही देखते बात इतनी बिगड़ गई कि देवर और देवरानी ने मौत को गले लगाने के लिए जहर तक खा लिया। हालांकि समय रहते अस्पताल ले जाने के कारण दोनों की जिंदगियां बच गईं। आइए जानते हैं इस विवाद की असली वजह...

यह भी पढ़ें-राजस्थान के सीकर की अनोखी घटना: डॉगी की मौत पर रोया परिवार, आत्मा की शांति के लिए किया यज्ञ और भंडारा

मुर्गी ने खाना झूठा किया तो बात बिगड़ गई
दरअसल, अजीबोगरीब मामला छिंदवाड़ा जिले के धरमटेकड़ी के झिरलिंगा गांव का है। जहां एक परिवार की दो बहुओं में एक मुर्गी के खाना झूठा कर देने पर जमकर विवाद हुआ। देवरानी ने अपने लिए खाना बनाया था, लेकिन उसे जेठानी की मुर्गी ने झूठा कर दिया। जिसके बाद देवर-देवरानी ने जब इसकी शिकायत की तो वह जेठ और जेठानी विवाद करने लगे। बस इसी बात को लेकर दोनों महिलाएं झगड़ने लगी। बात मारपीट तक जा पहुंची। जिसके बाद गुस्से में  विनोद और उनकी पत्नी कमला ने जहर खा लिया।

यह भी पढ़ें-ये है Driverless गाड़ी; न ठोकेगी अगाड़ी और न पिछाड़ी, ऑर्टिफिशयल इंटेलिजेंस का गजब प्रयोग

एक घर में रहकर भी अलग-अलग रहती थीं
मामले की जांच कर रहे सीएसपी मोतीलाल कुशवाह ने बताया कि फिलहाल पुलिस ने जेठ-जेठानी के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं इसको लेकर परिवार के लोगों और पड़ोसियों से पूछताछ की ज रही है। बता दें कि देवरानी-जेठानी में पहले से ही लड़ाई चल रही थी। वह एक घर में रहकर भी अलग-अलग रहती थीं। दोनों के विवाद के चलते भाईयों में भी नहीं बनती थी। लेकिन अब मुर्गी ने इस लड़ाई में आग में घी डालने जैसा काम कर दिया। वहीं कमला ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उसकी जेठानी ने यह सब जान बूझकर किया है।
 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

पति दिल्ली में कर रहा दूसरी शादी की तैयारी-पाकिस्तानी निकिता ने PM मोदी से मांगा इंसाफ
Indore: 2 साल की बच्ची से रेप-हत्या की कोशिश करने वाले दरिंदे को 4 बार उम्रकैद की सजा