MBA पास छोटे कद के शख्स को नहीं मिल रहा था जॉब, विधायक ने फेसबुक पर लिखा कुछ ऐसा कि लग गई नौकरी की लाइन

विधायक ने अपनी पोस्ट में लिखा- अंकेश से मिलकर लगा नहीं कि उसे किसी से कोई शिकायत है। हम जब स्वयं अपने आप के बारे में देखते हैं तो हमें कई लोगों से शिकायत होती है। कभी ईश्वर से, कभी मित्रों से ,कभी पड़ोसी से, कभी रिश्तेदारों से और पूरा जीवन शिकायतों में ही निकल जाता है। आएं हम सब मिल कर समाधान की ओर बढ़ें और सकारात्मक रहें।

ग्वालियर : मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर (Gwalior) में दो साल से नौकरी की तलाश में भटक रहे एक युवा को एक साथ कई जॉब ऑफर्स मिल गए। जिससे उनकी खुशी का ठिकाना नहीं है। ये सब आसान हुआ है ग्वालियर दक्षिण से कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक (Praveen Pathak) की मदद से। लाला का बाजार इलाके के रहने वाले 28 साल के अंकेश कोष्ठी की हाइट 3 फीट 2 इंच है। उन्होंने MBA की पढ़ाई की है। हाइट कम होने के चलते उन्हें कहीं भी नौकरी नहीं मिल रही थी। जब यह बात विधायक को पता चली तो उन्होंने अंकेश की मदद की और नौकरी की लाइन लगवा दी। 

नौकरी के लिए दर-दर की ठोकरें खाई
अंकेश के घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। उनकी मां बीड़ी के कारखाने में काम करती हैं और पिता की सिलाई की दुकान है। परिवार में अंकेश के अलावा माता-पिता और एक भाई-एक बहन भी हैं। साल 2020 में अंकेश ने PGDM किया। उसके बाद से ही नौकरी की तलाश में कंपनी-कंपनी जा रहे लेकिन उनकी हाइट इसमें आड़े आ जा रही। जिसकी वजह से वो काफी परेशान थे।

Latest Videos

विधायक के एक पोस्ट ने सब बदल दिया
इसी बीच अंकेश विधायक प्रवीण पाठक के पास मां का आधार कार्ड करेक्शन के लिए लेटर लिखवाने पहुंचे। जब विधायक प्रवीण पाठक ने अंकेश से बात की तो उन्हें उसकी परेशानियों का पता चला, इसके बाद उन्होंने अपने साथ अंकेश की एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की और लिखा कि यह MBA हैं। इनके लिए कोई जॉब हो तो प्लीज बताएं। उनके इस पोस्ट के बाद अंकेश के सामने जॉब की लाइन लग गई।

40 से ज्यादा जॉब ऑफर
अंकेश ने बताया कि विधायक से मिलने के बाद उनको खूब नौकरी मिल रही है। अब तक 40 से ज्यादा फोन जॉब के लिए आ चुके हैं। अंकेश ने कांग्रेस विधायक का आभार जताते हुए कहा कि वो बेहद ही सरल स्वभाव के हैं। उनसे मिला ऐसा नहीं लगा कि किसी बड़े आदमी से मिल रहा हूं। उन्होंने मेरी काबिलियत समझी और आज उन्हीं के चलते मुझे इतनी नौकरियां मिल रही हैं। वहीं विधायक प्रवीण पाठक का कहना है कि अंकेश खुद काफी काबिल हैं। मैंने सिर्फ अपना काम किया है। बाकी अंकेश अपनी मेहनत के दम पर यहां पहुंचा है।

इसे भी पढ़ें-खबर जो हौसला बढ़ा दे: भारत के सबसे जवान सिंगल पापा अपने स्पेशल चाइल्ड को लेकर करेंगे माउंट एवरेस्ट फतह

इसे भी पढ़ें-टीना डाबी के बाद मध्य प्रदेश की महिला IAS चर्चा में, पत्रकार से करने जा रहीं शादी, दिलचस्प है इनकी लव स्टोरी

 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की Arvind Kejriwal के खिलाफ चार्जशीट
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह