मप्र के बहुचर्चित हनी ट्रैप केस में ब्लैकमेलिंग और मानव तस्करी में फंसे जीतू सोनी के करीबी ने किया सुसाइड

मध्य प्रदेश के बहुचर्चित हनी ट्रैप मामले के बाद ब्लैकमेलिंग और मानव तस्करी में फंसे इंदौर के बिजनेसमैन जीतू के करीबी नरेंद्र रघुवंशी ने मंगलवार को अपने घर पर फांसी लगा ली। मृतक जीतू का होटल माय होम संभालता था। यहां से पुलिस ने 67 लड़कियों का छुड़ाया था। मानव तस्करी के इस मामले में मृतक भी आरोपी था। वो पैरोल पर जेल से बाहर था।

इंदौर, मध्य प्रदेश. मध्य प्रदेश की राजनीति में तूफान लाने वाले हनी ट्रैप में फंसे अधिकारियों को ब्लैकमेल करने वाले बिजनेसमैन और मीडिया हाउस के मालिक जीतू के करीब नरेंद्र रघुवंशी ने मंगलवार को फांसी लगा ली। मृतक जीतू का होटल माय होम संभालता था। इसी होटल से पुलिस ने 67 लड़कियों का छुड़ाया था। मानव तस्करी के इस मामले में मृतक भी आरोपी था। वो पैरोल पर जेल से बाहर था। मृतक ने एक सुसाइड नोट छोड़ा है। इसमें पुलिस-प्रशासन द्वारा की गई कार्रवाई से परेशान होकर जन देने की बात लिखी है। मृतक ने अपने अंग दान करने की बात भी कही है। रघुवंशी को अपने बीमार पिता को देखने पैरोल मिली थी। यह मंगलवार को ही खत्म हो रही थी।

Latest Videos

25 साल से जीतू के साथ था
नरेंद्र 25 साल से जीतू के साथ काम कर रहा था। बता दें कि हनी ट्रैप मामला सामने आने के बाद 30 नवंबर, 2019 की रात पुलिस ने जीतू के ठिकाने पर कार्रवाई की थी। पुलिस ने इंदौर के गीता भवन स्थित माय होम होटल पर छापा मारा था। यहां से नेपाल आदि की 67 युवतियों को छुड़ाया था। पलासिया थाने में जीतू और अन्य के खिलाफ मानव तस्करी और प्रिवेंशन ऑफ इम्पोरल ट्रैफिकिंग एक्ट (पीटा) के तहत प्रकरण दर्ज किया गया था। प्रशासन ने जीतू के अवैध होटल सहित कई सम्पत्तियों को गिरा दिया था। आरोप है जीतू इन लड़कियों को बंधक बनाकर जिस्मफरोशी कराता था। पुलिस ने जीतू को 28 जून को गुजरात के अमरेली जिले में उसके पुश्तैनी गांव से गिरफ्तार किया था।

यह भी पढ़ें

मीडिया को बदनाम करने वाले तीन मालिकों की कहानी, अखबार की आड़ में यौन शोषण से लेकर दुनियाभर के गोरखधंधे

Share this article
click me!

Latest Videos

रूस ने बदले नियम, कहा- बैलिस्टिक मिसाइल के जवाब में होगा न्यूक्लियर हमला
गुयाना पहुंचे पीएम मोदी, स्वागत में पहुंचे राष्ट्रपति और कई कैबिनेट मंत्री, कुछ और भी रहा खास
LIVE: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी मुख्यालय में सुश्री सुप्रिया श्रीनेत द्वारा प्रेस वार्ता
कौन हैं गिरमिटिया मजदूर, PM Modi के गुयाना पहुंचते ही क्यों हो रही इनकी चर्चा
Girl Dancing in Towel: तौलिए में Sannati Mitra ने India Gate के सामने बनाई Reel, लोगों के छूटे पसीने