मध्य प्रदेश के इन दो जिलों के बदले नाम, सीएम शिवराज ने देर रात किया ऐलान..जानिए क्या हैं इनके नए नाम

केंद्र सरकार से नाम बदलने की मंजूरी मिलने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जिलों का नाम बदलने का ऐलान कर दिया। इनके अलावा जाने माने पत्रकार और कवि माखनलाल चतुर्वेदी की जन्मस्थली बाबई का नाम बदलकर माखन नगर कर दिया गया है।

Asianet News Hindi | Published : Feb 4, 2022 2:33 AM IST / Updated: Feb 04 2022, 08:20 AM IST

भोपाल (मध्य प्रदेश). राजधानी भोपाल की हबीबगंज (Habibganj) रेलवे स्टेशन का नाम पिछले साल बदलकर नाम रानी कमलापति (rani kamlapati railway station) कर दिया है। हालांकि, नाम बदले काफी समय बीत चुका है, लेकिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अब दो जिलों का नाम चेंज करने का फैसला किया है। जिसमें होशंगाबाद अब नर्मदापुरम और शिवपुरी को कुंडेश्वर धाम के नाम से जाना जाएगा।

देर रात मुख्यंत्री ने किए ये बड़े फैसले
दरअसल, गुरुवार को केंद्र सरकार से नाम बदलने की मंजूरी मिलने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जिलों का नाम बदलने का ऐलान कर दिया। इनके अलावा जाने माने पत्रकार और कवि माखनलाल चतुर्वेदी की जन्मस्थली बाबई का नाम बदलकर माखन नगर कर दिया गया है।

सीएम शिवराज ने शेयर की कविता की पंक्तियां
बता दें कि सीएम शिवराज ने देर रात  ट्वीट कर करते हुए कहा-पवित्र नर्मदातट पर बसे होशंगाबाद शहर को अब मध्यप्रदेश की प्राणदायिनी मैया नर्मदा की जयंती के शुभ दिन से 'नर्मदापुरम' कहा जायेगा। पूर्व में ही संभाग का नाम नर्मदापुरम किया जा चुका है। साथ ही उन्होंने महान कवि, लेखक और पत्रकार की कविता की पंक्तियों को सुनाते हुए कहा-मुझे तोड़ लेना बनमाली, उस पथ पर देना तुम फेंक! मातृ-भूमि पर शीश- चढ़ाने, जिस पथ पर जावें वीर अनेक...जैसी पंक्तियों के रचयिता के गृह नगर बाबई को हम अब माखन नगर के नाम से जानेंगे।

पीएम मोदी के इसके लिए दिया धन्यवाद
मुख्यमंत्री ने कहा-होशंगाबाद को 'नर्मदापुरम' और बाबई को 'माखन नगर' करने का प्रस्ताव मध्यप्रदेश सरकार ने केंद्र सरकार को भेजा था, जिसे स्वीकृति मिल गई है।जन आकांक्षाओं के अनुरूप इस सुखद निर्णय के लिए प्रधानमंत्री मोदी और केंद्र सरकार के प्रति हृदय से आभार व्यक्त करता हूं।

यह नेता नाम बदलने की कर रहे थे मांग
बता दें कि पिछले कई दिन से  भोपाल से बीजेपी की सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर और विधायक रामेश्वर शर्मा ने होशंगाबाद का नाम बदलने की मांग को उठा रहे थे। उनकी मांग थी कि इस जिले का नाम बदलकर नर्मदापुरम किया जाना चाहिए। उनका कहना था कि जिस लुटेरे हुशंगशाह ने हमारे मठ-मंदिर तोड़े, भगवान भोले के मंदिर भोजपुर का शिखर तोड़ा उसके नाम से नगर का नाम मंजूर नहीं?  हालांकि सरकार ने पहले ही संभाग का नाम नर्मदापुरम संभाग रखा है, लेकिन अब शहर भी इस नाम से जाना जाएगा।

इसे भी पढ़ें-MP में 'हेरिटेज शराब' के नाम से बेची जाएगी महुआ से बनी शराब, अवैध भी नहीं होगी, सीएम शिवराज का बड़ा ऐलान

इसे भी पढ़ें-हबीबगंज स्टेशन के बाद MP में धड़ाधड़ बदल रहे जगहों के नाम, CM Shivraj ने इंदौर के इन दो स्पॉट का नाम भी बदला

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

अब तक 18 में से 10 बार विपक्ष को मिला है ये पद,जानें Deputy Speaker की पोस्ट क्यों मांग रही कांग्रेस
Dr Sudhanshu Trivedi LIVE: राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव
Yogi Adityanath LIVE: बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत लखनऊ में विभिन्न योजनाओं का शुभारंभ
बॉडीबिल्डर यूट्यूबर Bobby Kataria को क्यों खोज रही NIA ?
Hemant Soren मामले में ED ने को कैसे लगा जोर का झटका? किस मांग को High Court ने ठुकरा दी