मौत के बाद शव पर मिट्टी लपेट कीचड़ में सुलाया, परिजन बोले-ऐसा करने से मरा व्यक्ति होता है जिंदा..

मध्य प्रदेश के धार से ऐसा ही एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां एक युवक की मौत के बाद परिजनों ने शव को कीचड़ में सुला दिया, उनको उम्मीद थी ऐसा करने से युवक जिंदा हो जाएगा। वह काफी समय तक वहीं बैठे रहे।

धार (मध्य प्रदेश). साइंस ने इतनी तरक्की कर ली है कि इंसान चांद तक पहुंचने लगा है। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो अभी भी जादू-टोना और अंधविश्वास की जंजीरों से जकड़े हुए हैं। मध्य प्रदेश के धार से ऐसा ही एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां एक युवक की मौत के बाद परिजनों ने शव को कीचड़ में सुला दिया, उनको उम्मीद थी ऐसा करने से युवक जिंदा हो जाएगा। वह काफी समय तक वहीं बैठे रहे।

हादसे के बाद इलाके में मचा हड़कंप
दरअसल, अंधविश्वास का  यह मामला धार जिले के सागोर गांव का है। जहां बुधवार शाम एक मकाना का निर्माणा चल रहा था। जिसमें काम काम कर रहे दो लोग बिजली के करंट की चपेट में आ गए। जिसमें से सलामान नाम के युवक की मौत हो गई। वहीं साथी इरफान इस घटना में गंभीर रुप से घायल हो गया। इस घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया और मौके पर भीड़ जमा हो गई।

Latest Videos

सांस दोबारा चलने के लिए कीचड़ में शव को सुलाया
घटना की जानकारी लगते ही दोनों युवक के परिजन मौके पर पहुंचे। आनन-फानन में इरफान को स्थानीय अस्पताल में भर्ती करा दिय गया। वहीं मृतक के परजिनों सलमान के शव पर कीचड़ लपेट वहीं मिट्टी में सुला दिया। उनको लगता था कि ऐसा करने से उनका मरा हुआ बेटा फिर से जिंदा हो जाएगा। जबकि पुलिस ने पहुंचकर उनको ऐसा करने से बहुत समझाया और कहा कि यह सब अंधविश्वास है। ऐसे कोई जिंदा नहीं होता है। लेकिन वह नहीं माने और शव कीचड़ में डालकर बैठे रहे।

यह भी पढ़ें-MP से आई शर्मनाक तस्वीर: नाबालिग लड़कियों को निर्वस्त्र कर पूरे गांव में घुमाया, वजह हैरान करने वाली

टीआई के समझाइश के बाद माने परिजन
सिपाहियों की बात नहीं मानने के बाद टीआई राजेंद्र सिंह भदौरिया घटना स्थल पर पहुंचे। जहां उन्होंने मृतक के परिजनों और ग्रामीणों काफी समझाया। कहा कि आज तक कोई भी मरा हुआ व्यक्ति जीवित नहीं हुआ है। तब कहीं जाकर शव को पुलिस को सौंपा गया। इसके बाद  शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया।

यह भी पढ़ें-दोस्त के इंतजार में बैठी 14 साल की लड़की को ऑटो ड्राइवर ने कहा-वो बुला रहा, फिर बच्ची को 13 दंरिदों ने नोंचा

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की Arvind Kejriwal के खिलाफ चार्जशीट
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह