
जबलपुर : मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के जबलपुर (Jabalpur) सरेरहा एक युवती ने डिलीवरी बॉय को जूती से पीट दिया। कसूर सिर्फ इतना था कि युवक की बाइक, युवती की स्कूटी से जरा सा टच हो गई थी। बस फिर क्या था, वह गुस्से से लाल हो गई बीच सड़क पर युवती दबंगई से युवक की पिटाई कर रही थी, जब लोगों ने उसे रोका तो वह उल्टे उन पर ही भड़क कई और खूब खरीखोटी सुनाने लगी। युवती की दबंगई का वीडियो वायरल हो रहा है। पीड़ित युवक ने इसकी शिकायत ओमती थाना पुलिस से की है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
गालियां दी, लात मारी
ओमती थाना पुलिस के पास युवक ने जो रिपोर्ट दर्ज करवाई है, उसके मुताबिक घटना गुरुवार 14 अप्रैल की दोपहर ढाई बजे के आसपास की है। 25 साल का दिलीप विश्वकर्मा बिछुआ चरगंवा का रहने वाला है और वह पिज्जा डिलीवरी का काम करता है। दोपहर के वक्त वह पिज्जा डिलीवरी के लिए जा रहा था। तभी जबलपुर हॉस्पिटल के सामने युवती स्कूटी से अचानक आ गई। वह अपनी स्कूटी संभाल नहीं पाई और लड़खड़ाकर वहीं गिर गई। इसके बाद वह गुस्से से इतनी लाल हो गई कि डिलीवरी बॉय को गाली देने लगी। उसने उसे लात मारी और फिर जमकर पिटाई की। इस दौरान युवक खुद को बचाता रहा। जब लोग उसे बचाने पहुंचे तो युवती भड़क गई और उन्हें ही खरी-खोटी सुनाने लगी।
इसे भी पढ़ें-माफी मांगते हुए गिड़गिड़ाता रहा ड्राइवर लेकिन डंड़े बरसाता रहा कांग्रेसी नेता, राजस्थान का वीडियो वायरल
वीडियो वायरल हुआ तो एक्टिव हुई पुलिस
इस पिटाई का वीडियो जब वायरल होने लगा तो पुलिस ने खुद संज्ञान लिया। किसी तरह पीड़ित युवक से संपर्क किया। इसके बाद वह थाने पहुंचा और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने बताया कि परिवहन विभाग की वेबसाइट पर स्कूटी, न्यू रिछाई कॉलोनी, GIF की रहने वाली मधु सिंह के नाम पर है। सार्वजनिक रुप से रास्ता रोककर किसी का अपमान करने और मारपीट का केस उस पर दर्ज कर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि वह जल्द ही इस पर कार्रवाई करेगी।
इसे भी पढ़ें-छत्तीसगढ़ में गजब का ड्रामा: दूसरी शादी कर रहा था दूल्हा कि आ धमकी पहली पत्नी, कॉलर पकड़कर घसीटा, थप्पड़ जड़े
इसे भी पढ़ें-झाबुआ के भगोरिया मेले में शोहदों की गुंडई, लड़कियों की लात-घूंसों से पिटाई की, छेड़खानी का विरोध करने पर घटना
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।