MP में हादसे पर हादसा: पहले एक फिर एक-एक करके 3 की और मौत, देखने वाले भी बोले-ये कैसा एक्सीडेंट था

मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक अलग तरह का दिल दहला देने वाला हादसा हुआ है, जिसे देखने वाले भी हैरान थे। जहां पहले एक महिला की मौत हुई, वहीं आधे घंटे बात सड़क पर खड़े तीन लोगों की और जान चली गई, लोग कुछ समझ ही नहीं पाए।

Asianet News Hindi | Published : Dec 24, 2020 10:47 AM IST

जबलपुर. मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक अलग तरह का दिल दहला देने वाला हादसा हुआ है, जिसे देखने वाले भी हैरान थे। यहां पहले एक बोलेरे गाड़ी अचानक तेज रफ्तार में एक खाई में जाकर पलट गई, जिसमें एक महिला की मौत हो गई। इस घटना के बाद कुछ लोग वहां मदद करने के लिए पहुंचे। तभी सामने से बारात लेकर आर रही बस अनियंत्रित होकर मौके पर जुटे लोगों के ऊपर पलट गई। जिसमें बाइक सवार तीन लोगों की दबने से मौत हो गई। इस तरह इस हादसे में टोटल चार लोगों की जान चली गई।

नजर हटी और दुर्घटना घटी...
दरअसल यह दर्दनाक एक्सीडेंट जबलपुर से करीब 40 किलोमीटर दूर पाटन-तेंदूखेड़ा रोड गुरुवार सुबह हुआ। बोलेरो में मारे जानी वाली महिला का नाम  60 वर्षीय फूलरानी है। वह अपने परिजनों के साथ तेंदूखेड़ा से जबलपुर की ओर आ रही थी। लेकिन चालक को अचानक सामने पड़ने वाले मोड़ से नजर हट गई और बोलेरो खई में पटल गई। जिससे एक महिला की मौत हो गई, वहीं पांच लोग घायल हो गए।

Latest Videos

हादसे की फोटो खींच रहे थे लोग और आ गई मौत
सड़क किनारे पलटी जीप को देखने के लिए राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। कोई फोटो खींचने लगा तो कई मदद करने लगी। इसी दौरान बाइक सवार दो युवक और युवती भी सड़क पर खड़े होकर बोलेरो के देख रहे थे। तभी इंदौर से बारात लेकर लौट रही बस और बारातियों को छोड़ने शहपुरा जा रही थी। लेकिन हादसा देख रहे लोगों को पास चालक ने अपना कंट्रोल खो दिया और बस ने बाइक सवार तीनों लोगों को कुचल दिया। इसमें व्यक्ति की पहचान हो गई है। अन्य दो मृतकों की पहचान की जा रही है। 

बस की सवारियां भी हुईं घायल
बस के पलटने से करीब उसमें बैठी 25 से ज्यादा सवारी घायल हो गईं। हालंकि हनीमत यह है कि किसी की जान नहीं गई। साथ ही एक महिला को छोड़कर अन्य की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। हादसे की जानकारी लगते ही  एएसपी शिवेश सिंह बघेल और एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा मौके पर पहुंचे। देखते ही देखते वहां लोगों का हुजूम लग गया। घायलों को जबलपुर जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है।

Share this article
click me!

Latest Videos

India Canada Row: इन 5 तरीकों से कनाडा को सबक सिखा सकता है भारत
सांसद और डॉक्टर के बीच जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं #Shorts #uttarpradesh
LIVE: डॉ. संबित पात्रा का भाजपा मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधन
SCO Summit 2024: एस जयशंकर ने पाकिस्तान में बैठकर पाकिस्तान को सुना डाला
Chennai Heavy Rain: चेन्नई में बारिश ने मचाया हाहाकार, सड़कों पर भरा पानी और स्कूल भी बंद