इस कार में बैठ 'फंसे' ज्योतिरादित्य सिंधिया, बढ़ीं मुश्किलें..3 दिन में चुनाव आयोग को देना होगा जवाब

मध्य प्रदेश उपचुनाव से पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। वह अब एक कार वाले विवाद में फंस गए हैं। उन पर पुलिस की गाड़ी का प्रचार करने के आरोप लगा है। जिसको लेकर चुनाव आयोग ने राज्य सरकार और सिंधिया से  जवाब मांगा है।

भोपाल. मध्य प्रदेश की 27 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की भले ही अभी औपचारिक घोषणा नहीं हुई हो, लेकिन यहां की सियासत जोरों पर है। उपचुनाव से पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। वह अब एक कार वाले विवाद में फंस गए हैं। उन पर पुलिस की गाड़ी का इस्तेमाल कर उसमें बैठ प्रचार करने के आरोप लगा है। जिसको लेकर चुनाव आयोग ने राज्य सरकार और सिंधिया से  जवाब मांगा है।

सिंधिया पर लगा यह आरोप
दरअसल, पिछले दिनों सिंधिया मुरैना में चुनाव का प्रचार प्रसार करने गए थे। जहां उन्होंने रोड शो किया था, कांग्रेस पार्टी ने उनपर निशाना साधा था कि सिंधिया ने इस दौरान जिस गाड़ी का इस्तेमाल किया था, वह पुलिस की गाड़ी थी। इस तरह वह किसी सरकारी गाड़ी का उपयोग प्रचार नहीं कर सकते हैं। कांग्रेस यह दावा कार के नंबरों के आधार पर कर रही है।

Latest Videos

आयोग ने 3 के अंदर मांगा है जवाब
वहीं इस मामले में महाराष्ट्र के एक व्यक्ति की शिकायत पर चुनाव आयोग के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने राज्य सरकार और गृह विभाग को नोटिस जारी कर इसको लेकर जवाब मांगा है। बता दें कि आयोग ने इस मामले में 3 दिनों में जवाब देने को कहा गया है।

गृह विभाग के अधिकारियों ने कही यह बात
सिंधिया के इस मामले में प्रदेश के गृह विभाग के अधिकारियों का कहना है कि राज्य में अभी आचार संहिता लागू नहीं हुई है। ऐसे में सिंधिया पर आचार संहिता के उल्लंघन का मामला नहीं बनता है। उन्होंने मुरैना में जिस पुलिस वाहन से प्रचार किया था, उस पर किसी भी पार्टी का झंडा नहीं लगा था, सिंधिया राज्यसभा सासंद हैं, इसलिए वे सरकारी वाहन का प्रयोग कर सकते हैं। वहीं गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव राजेश राजौरा ने कहा कि जल्द ही चुनाव आयोग को इस संबंध में जवाब दे दिया जाएगा।

MP में ऐसा है गाड़ियों को नंबर देने का सिस्टम
बता दें कि मध्य प्रदेश आरटीओ की हर विभाग के लोगों के अलग-अलग नंबर का अलॉटमेंट करता है। जिसके मुताबिक, MP-01 और MP-02 सरकार के लिए आरक्षित हैं। वहीं MP-03 पुलिस के लिए आरक्षित है। सिंधिया ने जिस गाड़ी पर अपना रोड शो किया था उसका नंबर MP 03 A 6271 है। इस अधार पर कांग्रेस इस गाड़ी को पुलिस की बता रही है। नियम के अनुसार, पुलिस की गाड़ी का इस्तेमाल किसी भी राजनैतिक कार्यक्रम के लिए इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है।

सिंधिया DGP, ADG या आईजी हैं क्या...
मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता केके मिश्रा ने एक सिंधिया के रोड शो की तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा था-श्रीअन्त ज्योतिरादित्य सिंधिया जी, आप प्रदेश के DGP, ADG हैं,आइजी हैं या डीआइजी डबरा में किस हैसियत से मप्र पुलिस के वाहन में जनसंपर्क कर रहे हैं?? कहा जाता है आपकी शिक्षा तो विदेशों में हुई है?
 

Share this article
click me!

Latest Videos

UPI कैसे दुनिया के लिए बना अजूबा, मोदी ने सुनाई ताइवान की कहानी
MODI के टास्क में जब उलझ गए दिल्ली के सचिव, PM ने सुनाया गजब का किस्सा
पैसा vs पॉलिटिक्सः PM मोदी ने बचपन की एक घटना से दिया इस सवाल का करारा जवाब
महाकुंभ 2025 की व्यवस्था पर बाबा का चौंकाने वाला आरोप, योगी ने काम अच्छा किया लेकिन...
Exclusive: HMPV Virus के लिए कौन सा टेस्ट करवाएं? जानें कैसे फैलता है यह