होली के जश्न में इस कदर डूबा युवक, डांस करते हुए अपने सीने में घोंपे चाकू, मौत का नाजरा देख खड़े हो गए रोंगटे

Published : Mar 19, 2022, 08:39 AM IST
होली के जश्न में इस कदर डूबा युवक, डांस करते हुए अपने सीने में घोंपे चाकू, मौत का नाजरा देख खड़े हो गए रोंगटे

सार

मध्य प्रदेश के इंदौर जिले से होली के मौके पर एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक युवक को होली का जश्न मनाने की कीमत अपनी जान देकर चुकानी पड़ गई। वह जश्न में इतना मस्त हो गया कि उसने डांस करते-करते खुद ही अपने सीने में चाकू घोंप लिए।

इंदौर (मध्य प्रदेश). शुक्रवार को देशभर में जहां रंगो का त्योहार होली (Holi 2022) धूमधाम से मनाया गया। वहीं मध्य प्रदेश के इंदौर जिले से इस मौके पर एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां  एक युवक को होली का जश्न मनाने की कीमत अपनी जान देकर चुकानी पड़ गई। युवक होली के रंग में इतना मस्त हो गया कि उसने डांस करते-करते खुद ही अपने सीने में चाकू घोंप लिया। मौके पर मौजूद  लोग उसेआनन-फानन में अस्पताल लेकर गए। लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

डांस करते-करते युवक ने लगाया मौत को गले
दरअसल, यह हैरान कर देने वाला मामला इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र के गोविंद कॉलोनी का है। जहां होली का कार्यक्रम चल रहा था, लोग  मस्ती करते हुए एक-दूसरो को रंग लगा रहे थे। इसी दौरान गोपाल (38) नाम का युवक डीजे पर डांस कर रहा था। फिर देखते ही देखते उसने नाचते हुए हाथ में एक चाकू लिया और खुद के सीने में घोंपने लगा। चाकू गोपाल के सीने में घुस गया खून बहने लगा।  ऐसे में घायल अवस्था में परिवार वाले युवक को लेकर अस्पताल पहुंचे, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

यह भी पढ़ें-हाथ में पिचकारी लेकर मां की गोद में बैठे थे 2 बच्चे, तभी सामने से आ गई मौत-तीनों जिंदा नहीं बचे

देखने वालों के खड़े हो गए रोंगटे
बता दें कि इस दिल दहला देनी वाली घटना सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं मौके पर मौजूद जिसने भी यह भयानक सीन देखा उसके रोंगटे खड़े हो गए। कैसे युवक एक के बाद एक कई बार चाकू अपने सीने पर मारता रहा। चाकू के यह वार सीधे दिल को चीर गया। उसके सीने से खून बह रहा था और वह चीखे जा रहा था।

पुलिस ने बताई युवक की पूरी कहानी
मामले की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने बताया कि मृतक गोपाल गोविंद कॉलोनी में अपनी पत्नी और बेटा व माता-पिता साथ रहता था। उसने एक अन्य महिला को भी अपने साथ रखा है। होली के जश्न में उसने जमकर शराब बी रखी थी। होली के जश्न के दौरान नाचते वक्त युवक ने चाकू निकाला और खुद के सीने पर ही कई वार कर दिए और मौत हो गई। फिलहाल हमने  मामला दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें-मध्य प्रदेश में दिल दहला देने वाला एक्सीडेंट, कार में ही खून से सन गईं 3 लाशें, मौत के मुंह से जिंदा बचा बच्चा
 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Bhopal Weather Today: मकर संक्रांति पर भोपाल का मौसम कैसा रहेगा? दिखेगा ठंड और धूप का शानदार मेल
MP: स्कूल शिक्षा विभाग के निर्माण कार्य समय पर पूरे हों, मंत्री उदय प्रताप सिंह ने दिया तकनीकी विंग बनाने का आदेश