सार

 प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। जहां एक कार एक्सीडेंट में तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई। जबकि इस भयानक टक्कर में एक बच्चा जिंद बच गया है। उसको स्थानीय अस्पताल में भर्ती कारया गया है।

छिंदवाड़ा. मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। जहां एक कार एक्सीडेंट में तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई। जबकि इस भयानक टक्कर में एक बच्चा जिंद बच गया है। उसको स्थानीय अस्पताल में भर्ती कारया गया है। बताया जा रहा है कि कार की तेज रफ्तार हादसे की वजह बनी है। क्योंकि हाई स्पीड के चलते चालक टर्निंग पॉइंट पर नियंत्रण खो बैठा और गाड़ी सेफ्टी वॉल से जा टकराई।

हादसे में मारे गए तीनों  महाराष्ट्र के रहने वाले थे 
दरअसल, यह भीषण एक्सीडेंट छिंदवाड़ा जिले दमुआ सड़क मार्ग पर स्थित झिरीघाट के पास सोमवार सुबह हुआ है। जहां महाराष्ट्र के रहने वाले लोग अपनी निजी कार से चैरागढ़ जा रहे थे। इसी दौरान झिरीघाट में टर्निंग पॉइंट की सेफ्टी वॉल से टकरा गई। राहगीरों ने हादसे की जानकारी स्थीय पुलिस को देकर मौके पर बुलाया तब कहीं जाकर शव कार से बाहर निकाले जा सके और बच्चे को एडमिट कराया गया। यह भी पढ़ें

MP के शिवपुरी में बड़ा हादसा: मजदूरों से भरी पिकअप नदी में गिरी, 4 की मौके पर मौत तो कई की हालत गंभीर

भयानक हादसा..कार हो गई चकनाचूर
चश्मदीदों के मुताबिक, हादसे  का मंजर बहुत ही भयानक था, क्योंकि कार के सेफ्टी वॉल से टकराते ही उसके परखच्चे उड़ गए। दोनों गेट निकल गए और अगला हिस्सा चकनाचूर हो गया। इतना ही नहीं शवों को गाड़ी से निकलने के लिए पुलिस को तीन घंटे कड़ी मशक्कत करनी पड़ी तब कहीं जाकर लाशें निकलीं।

इस वहज से होते हैं भयानक एक्सीडेंट
बता दें कि आए दिन सड़क हादसों की तादाद बढ़ती ही जा रही है, मध्य प्रदेश में तमाम कोशिशों के बाद भी हादसे रुकने की बजाय तेजी से बढ़ रहे हैं, इससे पहले भी हादसे के कई मामले सामने आ चुके हैं। ठंड के दिनों में अक्सर सड़क हादसे कोहरे की वजह से ज्यादा होते हैं। क्योंकि धुंध के चलते चालक को सामने का साफ दिखाई नहीं देता है। जिसके चलते उनकी टक्कर हो जाती है। वहीं कुछ एक्सीडेंट गाड़ी ड्राइव करते वक्त झपकी आ जाने के कारण भी होते हैं। तो कुछ एक्सीडेंट अचानक रफ्तार तेज करने और फिर उस पर से नियंत्रण खो देने के चलते हो जाते हैं।   

यह भी पढ़ें-वैलेंटाइन डे के दिन दुल्हा-दुल्हन की मौत, 12 दिन पहले हुई थी शादी,मेहंदी का रंग उतरा भी नहीं कि सब खत्म हो गया 

यह भी पढ़ें-ये भयावह मंजर देख हर कोई दंग रह गया: सुसाइड करने चलती बस के नीचे लेटा युवक, ऊपर से निकला टायर फिर भी बच गया

यह भी पढ़ें-इंस्पेक्टर को महिला दोस्त ने दिया मौत वाला धोखा! पुलिसवाले ने कर लिया सुसाइड, मरने से पहले गाया दर्दभरा गीत