- Home
- States
- Madhya Pradesh
- MP के शिवपुरी में बड़ा हादसा: मजदूरों से भरी पिकअप नदी में गिरी, 4 की मौके पर मौत तो कई की हालत गंभीर
MP के शिवपुरी में बड़ा हादसा: मजदूरों से भरी पिकअप नदी में गिरी, 4 की मौके पर मौत तो कई की हालत गंभीर
शिवपुरी. मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले से बड़े दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। जहां एक मजदूरों से भरी पिकअप सिंध नदी में जा गिरी। जिसमें 4 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 16 मजदूर गंभीर रुप से घायल हो गए। हादसा इतना भयानक बताया जा रहा है कि मरने वालों का आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है। क्योंकि कुछ घायलों की हालत अस्पताल में होने के बाद भी सीरियस बताई जा रही है। बता दें कि आए दिन सड़क हादसों की तादाद बढ़ती ही जा रही है, मध्य प्रदेश में तमाम कोशिशों के बाद भी हादसे रुकने की बजाय तेजी से बढ़ रहे हैं, एक दिन पहले ही रतलाम में एक कार का एक्सीडेंट हुआ था, जिसमें दूल्हा-दुल्हन समेत परिवार के चार लोगों की मौत हुई थी। चश्मदीद ने बताया किस वजह से हुआ यह हादसा..कहां कर बैठे वो गलती...

दरअसल, यह भीषण हादसा मगंलवार रात दो के बाद शिवपुरी जिले कोलारस थानांतर्गत ग्राम हीरापुर के पास हुआ। जहां मजदूरों से भरी पिकअप रात करीब दो बजे अनियंत्रित होकर सिंध नदी में गिर गई। हादसे की सूचना मिलते ही रात को ही स्थानिय प्रशासन मौके पर पहुचा और राहत बचाव कार्य शुरू किया। वहीं पुलिस मृतकों और घायलों को अस्पताल ले गई और घटना की जांच पड़ताल शुरू की।
पुलिस को मिली शुरूआती जानकारी के मुताबिक, बिल्डिंग बनाने वाला एक ठेकेदार पिकअप के जरिए बंगाल से आए मजदूरों की खेप को लेकर निर्माण साइट पर ले जा रहा था। तभी यह हादसा हो गया, बताया जाता है कि क्षमता से अधिक वजन होने के कारण पिकअप अपना नियंत्रण खो बैठा और नदी में जा गिरा।
बताया जा रहा है कि हादसे के शिकार हुए मजदूर पश्चिम बंगाल के किशनगंज रहने वाले हैं। मजदूर सोमवार रात ट्रेन के जरिए बंगाल से झांसी पहुंचे। इसके बाद वह बस से शिवपुरी जिला आए, फिर यहां से कंपनी की पिकअप इन मजदूरों को पड़ोरा से लेकर आ रही थी, तभी हादसा हो गया।
हादसे में घायल हुए एक मजदूर ने बताया कि वह अपने साथियों के साथ पिकअप में काम वाली जगह जा रहे थे। इसी दौरान आधी रात के बाद सिंध नदी के पास गाड़ी के सामने कोई जानवर आ गया था। उसे बचाने के चक्कर में अचानक पिकअप को एक झटका लगा और वह गड्ढे में घुसती हुई पलटी खा गई।
हादसे के बारे में जानकारी देते हुए हालांकि युवक ने भी कहा कि गाड़ी की रफ्तार तेज थी, अगर धीमी गति होती तो शायद वह कंट्रोल हो सकती थी। हादसे की यह भी एक वजह हो सकती है।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।