- Home
- States
- Madhya Pradesh
- MP के शिवपुरी में बड़ा हादसा: मजदूरों से भरी पिकअप नदी में गिरी, 4 की मौके पर मौत तो कई की हालत गंभीर
MP के शिवपुरी में बड़ा हादसा: मजदूरों से भरी पिकअप नदी में गिरी, 4 की मौके पर मौत तो कई की हालत गंभीर
- FB
- TW
- Linkdin
दरअसल, यह भीषण हादसा मगंलवार रात दो के बाद शिवपुरी जिले कोलारस थानांतर्गत ग्राम हीरापुर के पास हुआ। जहां मजदूरों से भरी पिकअप रात करीब दो बजे अनियंत्रित होकर सिंध नदी में गिर गई। हादसे की सूचना मिलते ही रात को ही स्थानिय प्रशासन मौके पर पहुचा और राहत बचाव कार्य शुरू किया। वहीं पुलिस मृतकों और घायलों को अस्पताल ले गई और घटना की जांच पड़ताल शुरू की।
पुलिस को मिली शुरूआती जानकारी के मुताबिक, बिल्डिंग बनाने वाला एक ठेकेदार पिकअप के जरिए बंगाल से आए मजदूरों की खेप को लेकर निर्माण साइट पर ले जा रहा था। तभी यह हादसा हो गया, बताया जाता है कि क्षमता से अधिक वजन होने के कारण पिकअप अपना नियंत्रण खो बैठा और नदी में जा गिरा।
बताया जा रहा है कि हादसे के शिकार हुए मजदूर पश्चिम बंगाल के किशनगंज रहने वाले हैं। मजदूर सोमवार रात ट्रेन के जरिए बंगाल से झांसी पहुंचे। इसके बाद वह बस से शिवपुरी जिला आए, फिर यहां से कंपनी की पिकअप इन मजदूरों को पड़ोरा से लेकर आ रही थी, तभी हादसा हो गया।
हादसे में घायल हुए एक मजदूर ने बताया कि वह अपने साथियों के साथ पिकअप में काम वाली जगह जा रहे थे। इसी दौरान आधी रात के बाद सिंध नदी के पास गाड़ी के सामने कोई जानवर आ गया था। उसे बचाने के चक्कर में अचानक पिकअप को एक झटका लगा और वह गड्ढे में घुसती हुई पलटी खा गई।
हादसे के बारे में जानकारी देते हुए हालांकि युवक ने भी कहा कि गाड़ी की रफ्तार तेज थी, अगर धीमी गति होती तो शायद वह कंट्रोल हो सकती थी। हादसे की यह भी एक वजह हो सकती है।