शिवराज के मंत्री ने SDM को जमकर लगाई फटकार, कहा-मैंने कलेक्टर को भी नहीं छोड़ा..देख लेना, एक सांड बना वजह

मध्य प्रदेश में शिवराज सरकार के राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में मिनिस्टर साहब भिंड के एसडीएम उदय सिंह सिकरवार को सार्वजनिक तौर पर फटकार लगाते हुए दिख रहे हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 27, 2022 6:58 AM IST / Updated: Jan 27 2022, 12:39 PM IST

भिंड. मध्य प्रदेश में शिवराज सरकार के राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में मिनिस्टर साहब भिंड के एसडीएम उदय सिंह सिकरवार को सार्वजनिक तौर पर फटकार लगाते हुए दिख रहे हैं। उन्होंने अफसर को डांटते हुए कहा-तु्म्हारी व्यवस्था ठीक नहीं है, अगली बार आऊं तो देख लेना, नहीं तो ठीक नहीं होगा।

झंडा फहराने भिंड पहुंचे हुए थे मंत्री जी
दरअसल, बुधवार को मध्य प्रदेश के भिंड जिले के प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह राजपूत गणतंत्र दिवस के अवसर पर भिंड जिले में पहुंचे हुए थे। यहां झंडा फहराने के बाद वह सर्किट हाउस पहुंचे, जहां उन्होंने एसडीएम को सार्वजनिक तौर पर फटकार लगा दी। बताया जा रहा है कि वह अपने कार्यक्रम में हुई अव्यवस्था को देखकर नाराज थे।

मंत्री जी के सामने सांड ने मचा दी धमाचौकड़ी 
बता दें कि गणतंत्र दिवस के मौके पर परेड ग्राउंड में अचानक दो सांड घुस आए थे। सांडों ने मंच के पास पहुंचकर धमाचौकड़ी मचा दी। वह भी मंत्री महोदय के सामने। 
दोनों सांड को परेड ग्राउंड से निकालने में पुलिसकर्मियों के पसीने छूट गए। इतना ही नहीं इस घटना के दौरान एक पुलिसकर्मी घायल भी हो गया। बस इसी बात को लेकर मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने नाराजगी जाहिर की। वह गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के बाद सर्किट हाउस पहुंचे, जहां उन्होंने एसडीएम उदय सिंह सिकरवार से कहा कि तु्म्हारी व्यवस्था ठीक नहीं है। अब जब में अगली बार आऊं तो यह सब नहीं दिखना चाहिए। 

मंत्री ने जिला कलेक्टर को भी डांटा
इतना ही नहीं मंत्री ने एसडीएम से कहा कि तुम्हारी व्यवस्थाएं ठीक नहीं हैं, इसके लिए मैंने कलेक्टर को भी बहुत डांटा है। या तो व्यवस्थाओं को ठीक करो नहीं तो घर जाओ। मंत्री जी का फटकार का यह वीडियो वायरल हो रहा है। साथ इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।
 

Share this article
click me!