
रीवा. मध्यप्रदेश में इन दिनों नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव हो रहे हैं। 7 साल के लंबे इंतजार के बाद पंचायत चुनाव के लिए तीन फेज में और नगरीय निकाय चुनाव के लिए 2 चरण में वोटिंग होनी है। पंचायत चुनाव के दो चरण हो चुके हैं जबकि तीसरे चरण के लिए 8 जुलाई को वोटिंग होगी। वहीं, 11 नगर निगम के लिए 6 जुलाई को वोटिंग हो रही है। चुनाव में कई ऐसे कैंडिडेट्स भी खड़े हैं जिनके पास प्रचार के लिए पैसा तक नहीं है। तो कोई कैंडिडेट भगवान के आदेश पर चुनाव लड़ने के लिए तैयार हुआ है। रीवा नगर निगम में मेयर का चुनाव लड़ने वाले कैंडिडेट रामचरण शुक्ला ने दावा किया है कि वो हनुमान जी के कहने पर चुनाव लड़ रहे हैं।
चाय का ठेला लगाते हैं मेयर कैंडिडेट
रीवा नगर निगम में दूसरे फेज में 13 जुलाई को वोटिंग होनी है। यहां बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर है। लेकिन एक ऐसा भी कैंडिडेट मैदान में है जो बीते 20 सालों से चाय का ठेला लगाता है। कैडिडेट रामचरण शुक्ला का कहना है कि उनकी दुकान में जिले के 45 वार्ड के लोग आते हैं और सबसे साथ उनके संबंध बहुत बेहतर उन्हें पूरा भरोसा है कि वो इस बार चुनाव जीतेंगे।
हनुमानजी ने सपने पर आकर कहा था चुनाव लड़ो
मेयर कैंडिडेट रामचरण शुक्ला ने कहा कि एक साल पहले उनके सपने में हनुमान जी आए थे और उन्होंने चुनाव लड़ने को कहा। जिसके बाद ये बात मैनें अपने लोगों को बताई और उन्होंने मेरा सपोर्ट किया और मुझे चुनाव लड़ने के लिए प्रेरित किया।
लोग उठा रहे हैं खर्च
उन्होंने बताया कि चुनाव लड़ने के लिए मेरे पास पैसे नहीं थे ऐसे में मेरे समर्थक मेरा प्रचार कर रहे हैं। कुछ लोगों ने पोस्टर छपवा दिए हैं तो कुछ लोगों ने गाड़ी का खर्च उठाया है। रामचरण ने बताया कि मैं सुबह से शाम तक प्रचार में रहता हूं ऐसे में मेरे सपोर्ट्र भी मेरी दुकान को चला रहे हैं।
इसे भी पढ़ें- MP Nagariy Nikay Chunav 2022: पहले फेज के लिए वोटिंग शुरू, 11 नगर निगम के लिए मतदान
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।