युवाओं के लिए बेहद खास दिन: MP में शुरू 18+ के लोगों का वैक्सिनेशन, लगवाने से पहले पढ़ें यह गाइडलाइन

मध्य प्रदेश सरकार ने 5 मई से 15 मई तक 1480 सत्रों में 1 लाख 48 हजार डोज लगाने का फैसला किया है। जिसके तहत 5 से 6 मई तक 104 सत्र में 10400 डोज लगाए जाएंगे। वहीं 8 और 10 मई को 416 सत्रों में 41,600 डोज लगाने का लक्ष्य है। जबकि 12, 13 और 15 मई को 960 सत्रों में 96,000 लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी।

Asianet News Hindi | Published : May 5, 2021 2:36 AM IST / Updated: May 05 2021, 08:11 AM IST

भोपाल. मध्य प्रदेश के युवाओं के लिए आज यानि बुधवार का दिन बेहद खास है। क्योंकि महामारी से बचाने के लिए शिवराज सरकार 18 साल से लेकर 44 साल की आयु वर्ग के नागरिकों को कोरोना की वैक्सीन लगाने जा रही है। इसिलए उठिए और टीकाकरण कराने के लिए सेंटर जाइिए, क्योंकि आपको लगने वाला टीका ही देश का सुरक्षा कवच है। आप सलामत तो देश सलामत..तो आइए जानते हैं इस संबंध में जारी किए कुछ गाइडलाइन और निर्देश क्या हैं।

वैक्सीन लगवाने से पहले जानिए यह गाइडलाइन 
- जिनका जन्म 1 मई 2003 के पहले हुआ है, वह सभी लोग कोविड-19 टीकाकरण लगवा सकेंगे।
- जो भी वैक्सीन लगवाने जा रहा है उसे पहले ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है।
- टीकाकरण के लिए आप कोविन पोर्टल या आरोग्य सेतु मोबाइल एप के माध्यम से अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
- गाइडलाइन के मुताबिक, 18 से लेकर 44 साल के लोगों वैक्सीन सेंटर पर ऑनसाइट रजिस्ट्रेशन नहीं किया जाएगा।
- वैक्सीनेशन सत्र 5 मई से लेकर 15 मई तक 18 से लेख लेकर 44 वर्ष की आयु वर्ग के नागरिकों का टीकाकरण होगा।

सरकार ने वैक्सिनेशन के लिए की यह व्यवस्था
- वैक्सीन के लिए आने वाले सभी लोगों की पल्स ऑक्सीमीटर एवं इंफ्रारेड थर्मोमीटर से स्क्रीनिंग की जाएगी।
- सभी सरकारी संस्थाओं में सिर्फ 4 दिन ही टीकाकरण किया जाएगा। सोमवार, बुधवार, गुरुवार और शनिवार को ही टीके लगाएं जाएंगे।
- मंगलवार एवं शुक्रवार को कोविड-19 टीकाकरण सत्र सिर्फ सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं जिला अस्पताल में ही होंगे।
- कोविड-19 टीकाकरण सत्र नॉन कोविड ट्रीटमेंट सेंटर सरकारी स्कूल, कॉलेज, ऑफिस, कम्युनिटी हॉल होगा।
- रविवार एवं शासकीय अवकाश के दिन वैक्सीन नहीं लगाई जाएगी। 
- राज्य सरकार की तरफ से सभी नागरिकों को यह वैक्सीन नि:शुल्क लगाई जाएगी।

वैक्सीन उपलब्धता के हिसाब से होगा टीकाकरण
दरअसल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक दिन पहले इसकी जानकरी सोशल मीडिया के जरिए दी है। उन्होंने कहा कि राज्य में टीकाकरण का तीसरा चरण 5 मई से शुरू किया जाएगा। इसके लिए हमें 5 करोड़ 29 लाख डोज की आवश्यकता होगी। वैक्सीन निर्माता कंपनी कोविशील्ड को 4 करोड़ 76 लाख और कोवैक्सीन को 52 लाख 25 हजार डोज के ऑर्डर हमने दे दिए हैं। सीएम ने कहा कि वैक्सीन उपलब्धता के हिसाब से टीकाकरण किया जाएगा। प्रदेश में अब तक 82 लाख लोगों को वैक्सीन लग चुकी है।

कब कितने लोगों को लगेगी वैक्सीन
मध्य प्रदेश सरकार ने 5 मई से 15 मई तक 1480 सत्रों में 1 लाख 48 हजार डोज लगाने का फैसला किया है। जिसके तहत 5 से 6 मई तक 104 सत्र में 10400 डोज लगाए जाएंगे। वहीं  8 और 10 मई को 416 सत्रों में 41,600 डोज लगाने का लक्ष्य है। जबकि 12, 13 और 15 मई को 960 सत्रों में 96,000 लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी।

Share this article
click me!