सीएम की मंत्री को नहीं कोरोना का डर, बोलीं- हर दिन पढ़ती हूं हनुमान चालीसा, बजाती हूं शंख

प्रदेश की संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री ऊषा ठाकुर भी बिना मास्क के विधानसभा पहुंची थीं। मीडिया ने जब उसने पूछा कि सीएम मास्क लगाने की अपील कर रहे हैं और बिना मास्क के आई हैं। तो ऊषा ठाकुर ने कहा कि ''मेरा कोरोना कुछ नहीं बिगाड़ सकता है, क्योंकि मैं रोज हनुमान चालीसा का पाठ करती हूं। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 23, 2021 12:05 PM IST / Updated: Feb 23 2021, 06:30 PM IST


भोपाल (मध्य प्रदेश). कोरोना अफना कहर फिर से बरपाने लगा है। राजधानी भोपाल और इंदौर में संक्रमित के नए केस सामने के बाद से सरकार और  प्रशासन ने सख्ती शुरू कर दी है। जहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने  राज्य की जनता से मास्क लगाने की अपील की है। लेकिन सरकार के मंत्री-विधायक ही सीएम की की बात को अनदेखा कर रहे हैं। मंगलवार को विधनसभा बजट सत्र के दूसरे दिन कई विधायक और मंत्री बिना मास्क विधानसभा पहुंचे हुए थे।

'हनुमान चलीसा और शंख बजाती हूं कोरोना कुछ नहीं बिगाड़ सकता'
प्रदेश की संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री ऊषा ठाकुर भी बिना मास्क के विधानसभा पहुंची थीं। मीडिया ने जब उसने पूछा कि सीएम मास्क लगाने की अपील कर रहे हैं और बिना मास्क के आई हैं। तो ऊषा ठाकुर ने कहा कि ''मेरा कोरोना कुछ नहीं बिगाड़ सकता है, क्योंकि मैं रोज हनुमान चालीसा का पाठ करती हूं। प्रतिदिन शंख बजाती हूं। काढ़ा पीती हूं। गोबर के कंडे पर हवन करती हूं।  जिससे रोग प्रतिरोध क्षमता बढ़ती है। यही मेरा कोरोना से बचाव है। हां गमछा गले में डालती हूं, अगर कोई पास आता है तो उसे मुंह पर रख लेती हूं।''

Latest Videos

प्रदेश में ना लॉकडउन और ना ही लगेगा नाइट कर्फ्यू
बता दें कि दो दिन पहले ही मुख्‍यमंत्री शिवराज चौहान ने कोरोना के कहर को देखते हुए मंत्री और अधिकारियों के साथ मीटिंग की थी। जिसमें सीएम ने कहा था कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए हर संभव उपाय किए जाएंगे। फिलहाल मध्य प्रदेश के किसी भी जिले को लॉकडाउन नहीं किया जाएगा और न ही नाइट कर्फ्यू लगाया जाएगा

महाराष्ट्र से आने वालों की जाएगी थर्मल स्क्रीनिंग
मध्‍य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि लोग मास्क लगाने के लिए जागरुक हों इसलिए टरोको-टोको अभियान' चलाया जाएगा। मास्क नहीं लगाने पर कोई जुर्माना नहीं लगाया जाए। वहीं महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण बढ़ने के कारण वहां से आने वाले लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: हरियाणा और जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव परिणाम 2024 | ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट
हरियाणा में जीत की हैट्रिक के बाद BJP कार्यालय पर PM Modi भव्य वेलकम
कौन है हरियाणा जीत में BJP की जीत का हीरो,5 Point में जानें कांग्रेस के जबड़े से कैसे छीनी जीत
LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
हरियाणा चुनाव 2024 क्यों बुरी तरह हारी कांग्रेस? जानें 10 सबसे बड़े कारण । Election Result