मध्य प्रदेश में बेमौसम बारिश: ओले के साथ गिरा झमाझम पानी..कई इलाकों में ब्लैक आउट, एक युवक की मौत

Published : Mar 18, 2021, 08:26 PM ISTUpdated : Mar 18, 2021, 08:37 PM IST
मध्य प्रदेश में बेमौसम बारिश: ओले के साथ गिरा  झमाझम पानी..कई इलाकों में ब्लैक आउट, एक युवक की मौत

सार

गुरुवार शाम 6 के बाद अचानक धूल भरी आंधी के साथ हल्की बूंदा बादी शुरू हुआ पानी देखते ही देखते तेज गिरने लगा। आलम हो गया कि तेज हवा के कारण कई इलाकों की बिजली गुल हो गई। अचानक बेमौसम बारिश ने किसानों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है। 


भोपाल. मध्यप्रदेश में मौसम ने अपना मिजाज बदला और अचानक बेमौसम बारिश होने लगी। तेज आंधी के साथ कुछ जगहों पर ओले भी गिरे। राजधानी भोपाल के कोलार इलाके में एक्टिवा से जा रहे युवक पर बिजली गिर गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी लगते पुलिस ने शव को बरामद कर परिजनों को सूचना दे दी है।

कई इलाकों में ब्लैक आउट
दरअसल, गुरुवार शाम 6 के बाद अचानक धूल भरी आंधी के साथ हल्की बूंदा बादी शुरू हुआ पानी देखते ही देखते तेज गिरने लगा। आलम हो गया कि तेज हवा के कारण कई इलाकों की बिजली गुल हो गई। वहीं ऑफिस खत्म होने के बाद अपने घर जा रहे लोगों को भी भारी दिक्कत का सामना करना पड़ा। कई जगह पर भारी भरकम ट्रैफिक लग गया।

 किसानों की उम्मीदों पर फिरा पानी
पिछले कुछ दिनों से देश के कई राज्यों में लगातार बारिश हो रही है। अचानक बेमौसम बारिश ने किसानों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है। खासकर मध्य प्रदेश की बात करें तो गेंहू की फसल अभी खेतो में खड़ी हुई है। बारिश के कारण तेज हवाओं से गेहूं के अलावा अन्य कई फंसले भी  बर्बाद हो गईं। इससे करीब करोड़ों का नुकसान होना तय है। इस बारिश के चलते फसलों का उत्पादन प्रभावित होगा। सब्जी और कई फसलों को नुकसान होने के आसार हैं।

दो से तीन दिनों तक होगी बारिश
मौसम वैज्ञानिक पीके शाह ने बताया  कि अगले दो से तीन दिनों तक ऐसा ही मौसम बना रहेगा। जिसके चलते तेज हवा के साथ ओले भी गिर सकते हैं। हालांकि उन्होंने बताया कि इससे तापमान में कोई खास अंतर नहीं आएगा। मौसम विशेषज्ञ का कहना है कि पूर्वी राजस्थान में सिस्टम बना हुआ है। इसके अलावा मध्य महाराष्ट्र में ऊपरी हवा का चक्रवात बना हुआ है। इस वजह से नमी आने से मौसम में बदलाव हुआ है। शुक्रवार को वेस्टर्न डिस्टरबेंस बन रहा है।

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

MP : पति ने शेयर किया अपने बेडरूम का 13 मिनट का Video, पत्नी बोली-दरिंदा है ये
CCTV फुटेज ने MP पुलिस की साख पर लगाया दाग, बर्बाद करने चले थे बेगुनाह छात्र की जिंदगी