मध्य प्रदेश में बेमौसम बारिश: ओले के साथ गिरा झमाझम पानी..कई इलाकों में ब्लैक आउट, एक युवक की मौत

गुरुवार शाम 6 के बाद अचानक धूल भरी आंधी के साथ हल्की बूंदा बादी शुरू हुआ पानी देखते ही देखते तेज गिरने लगा। आलम हो गया कि तेज हवा के कारण कई इलाकों की बिजली गुल हो गई। अचानक बेमौसम बारिश ने किसानों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है। 


भोपाल. मध्यप्रदेश में मौसम ने अपना मिजाज बदला और अचानक बेमौसम बारिश होने लगी। तेज आंधी के साथ कुछ जगहों पर ओले भी गिरे। राजधानी भोपाल के कोलार इलाके में एक्टिवा से जा रहे युवक पर बिजली गिर गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी लगते पुलिस ने शव को बरामद कर परिजनों को सूचना दे दी है।

कई इलाकों में ब्लैक आउट
दरअसल, गुरुवार शाम 6 के बाद अचानक धूल भरी आंधी के साथ हल्की बूंदा बादी शुरू हुआ पानी देखते ही देखते तेज गिरने लगा। आलम हो गया कि तेज हवा के कारण कई इलाकों की बिजली गुल हो गई। वहीं ऑफिस खत्म होने के बाद अपने घर जा रहे लोगों को भी भारी दिक्कत का सामना करना पड़ा। कई जगह पर भारी भरकम ट्रैफिक लग गया।

Latest Videos

 किसानों की उम्मीदों पर फिरा पानी
पिछले कुछ दिनों से देश के कई राज्यों में लगातार बारिश हो रही है। अचानक बेमौसम बारिश ने किसानों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है। खासकर मध्य प्रदेश की बात करें तो गेंहू की फसल अभी खेतो में खड़ी हुई है। बारिश के कारण तेज हवाओं से गेहूं के अलावा अन्य कई फंसले भी  बर्बाद हो गईं। इससे करीब करोड़ों का नुकसान होना तय है। इस बारिश के चलते फसलों का उत्पादन प्रभावित होगा। सब्जी और कई फसलों को नुकसान होने के आसार हैं।

दो से तीन दिनों तक होगी बारिश
मौसम वैज्ञानिक पीके शाह ने बताया  कि अगले दो से तीन दिनों तक ऐसा ही मौसम बना रहेगा। जिसके चलते तेज हवा के साथ ओले भी गिर सकते हैं। हालांकि उन्होंने बताया कि इससे तापमान में कोई खास अंतर नहीं आएगा। मौसम विशेषज्ञ का कहना है कि पूर्वी राजस्थान में सिस्टम बना हुआ है। इसके अलावा मध्य महाराष्ट्र में ऊपरी हवा का चक्रवात बना हुआ है। इस वजह से नमी आने से मौसम में बदलाव हुआ है। शुक्रवार को वेस्टर्न डिस्टरबेंस बन रहा है।

Share this article
click me!

Latest Videos

बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
Ayodhya: रामलला बनेंगे दूल्हा, नेपाल में होगा विवाह
खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी