MP में कल से शुरू होगा 18+ के लोगों का वैक्सिनेशन, जानिए कब कितने लोगों को लगेगी वैक्सीन

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसकी जानकरी सोशल मीडिया के जरिए दी है। उन्होंने कहा कि राज्य में टीकाकरण का तीसरा चरण 5 मई से शुरू किया जाएगा। इसके लिए हमें 5 करोड़ 29 लाख डोज की आवश्यकता होगी। वैक्सीन निर्माता कंपनी कोविशील्ड को 4 करोड़ 76 लाख और कोवैक्सीन को 52 लाख 25 हजार डोज के ऑर्डर हमने दे दिए हैं।

भोपाल. कोरोना के कहर के बीच मध्य प्रदेश में 18+ के लोगों का अब 5 मई यानि कल बुधवार से वैक्सिनेशन शुरू होगा। जिसमें राज्य के 18 से लेकर 44 साल तक की उम्र के लोग शामिल होंगे। राज्य सरकार की तरफ से सभी नागरिकों को यह वैक्सीन नि:शुल्क लगाई जाएगी।

 5 करोड़ 29 लाख का दिया गया ऑर्डर
दरअसल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसकी जानकरी सोशल मीडिया के जरिए दी है। उन्होंने कहा कि राज्य में टीकाकरण का तीसरा चरण 5 मई से शुरू किया जाएगा। इसके लिए हमें 5 करोड़ 29 लाख डोज की आवश्यकता होगी। वैक्सीन निर्माता कंपनी कोविशील्ड को 4 करोड़ 76 लाख और कोवैक्सीन को 52 लाख 25 हजार डोज के ऑर्डर हमने दे दिए हैं।

Latest Videos

प्रदेश में अब तक इतने लोगों की लगी चुकी वैक्सीन
बता दें कि एक दिन पहले सोमवार को सीएम ने वैक्सिनेशन की तैयारियों को लेकर बैठक बुलाई थी। जिसमें जिला टीकाकरण अधिकारी और कई मंत्री मौजूद थे। इस बैठक में वैक्सिनेशन कार्यक्रम और तैयारी की समीक्षा की गई। सीएम ने कहा कि वैक्सीन उपलब्धता के हिसाब से टीकाकरण किया जाएगा। प्रदेश में अब तक 82 लाख लोगों को वैक्सीन लग चुकी है।

कब कितने लोगों को लगेगी वैक्सीन
मध्य प्रदेश सरकार ने 5 मई से 15 मई तक 1480 सत्रों में 1 लाख 48 हजार डोज लगाने का फैसला किया है। जिसके तहत 5 से 6 मई तक 104 सत्र में 10400 डोज लगाए जाएंगे। वहीं  8 और 10 मई को 416 सत्रों में 41,600 डोज लगाने का लक्ष्य है। जबकि 12, 13 और 15 मई को 960 सत्रों में 96,000 लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी।

पत्रकारों को जिले वार लगेगा डोज
वहीं मध्य प्रदेश के पत्रकारों को जिले वार विशेष सत्र में वैक्सीन लगाई जाएगी। जिसके लिए उन्हें कोई पैसा नहीं देना होगा। बता दें कि यह सुविधा सिर्फ अधिमान्यता प्राप्त पत्रकारों को दी गई है। वहीं कांग्रेस ने प्रदेश के सभी पत्रकारों को वैक्सीन लगवाने की मांग की है।

Share this article
click me!

Latest Videos

'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute
'मैं आधुनिक अभिमन्यु हूं...' ऐतिहासिक जीत पर क्या बोले देवेंद्र फडणवीस । Maharashtra Election 2024
LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result