मध्य प्रदेश भयानक एक्सीडेंट: 4 लोगों की स्पॉट पर ही दर्दनाक मौत, टक्कर इतनी भीषण कार में बैठा एक भी नहीं बचा

Published : Dec 11, 2021, 05:12 PM ISTUpdated : Dec 11, 2021, 05:14 PM IST
मध्य प्रदेश भयानक एक्सीडेंट: 4 लोगों की स्पॉट पर ही दर्दनाक मौत, टक्कर इतनी भीषण कार में बैठा एक भी नहीं बचा

सार

मध्य प्रदेश के मंडला जिले से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। जहां एक कार और ट्रक की तेज रफ्तार में आमने सामने जबरदस्त टक्कर हो गई। जिसमें कार सवार 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।

मंडला. मध्य प्रदेश के मंडला जिले से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। जहां एक कार और ट्रक की तेज रफ्तार में आमने सामने जबरदस्त टक्कर हो गई। जिसमें कार सवार 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जाता है कि एक्सीडेंट इतना भयानक था कि टकार सवार चारों व्यक्तियों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

शवों को निकालने में पुलिस के छूटे पसीने
दरअसल, यह भीषण टक्कर मंडला जिले के मोतीनाला थाना इलाके की है। जहां नेशनल हाईवे-30 मनोहरी के पास ट्रक और कार टकरा गए। हादसे की जानकारी लगते ही मोती नाला थाना प्रभारी अमृता तिग्गा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों के साथ मिलकर कार से शवों को निकाला। बताया जाता है कि शवों को निकालमें पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। 

छत्तसीगढ़ के रहने वाले थे चारों मृतक
इस हादसे में मारने जाने वाले चारों युवक  छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के रहने वाले थे। सभी मृतक रायपुर से जबलपुर की तरफ जा रहे थे, वहीं ट्रक भी तेज रफ्तार में मंडला से रायपुर आ रहा था, इसी दौरान दोनों वाहन मनोहरी के पास आपस में जा भिड़े। हालांकि ट्रक ड्राइवर को कोई चोट नहीं आई है। लेकिन वह भागने में भी कामयाब रहा।

चारों दोस्त थे और सभी की उम्र 25 साल से कम 
वहीं पुलिस ने चारों मृतकों की पहचान कर ली है। चारों के शवों को बिछिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है, जहां पीएम किया जाएगा। हादसे में मारने जाने वाले इन मृतकों के नाम संदीप मानिकपुरी (22) ललित चंद्रवंशी (25) समनापुर कवर्धा छग, कमलेश धुर्वे (24) और वर्ष, कान्हा दुबे (18) के रुप में हुई। बता दें कि चारो मृतक दोस्त बताई जा रहे हैं। वहीं मोतीनाला थाने पुलिस ने चारों के परिजनों को फोनकर इस हादसे के बार में जानकारी दे दी है।

नीतीश राज में ये कैसा संदेश! रेपिस्ट Ex RJD MLA ने अस्पताल में लगाया जनता दरबार, विधायक बीवी भी मिलने पहुंचीं

ये है हैवान ससुर: शादी के बाद से ही बहू से करने लगा रेप, 5 साल कर रहा था हैवानियत..बनना चाहता था पत्नी!

राजस्थान में अब रक्षक ही भक्षक: DSP ने महिला कांस्टेबल से किया रेप, मथुरा में ले जाकर की हैवानियत..

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Indore: 2 साल की बच्ची से रेप-हत्या की कोशिश करने वाले दरिंदे को 4 बार उम्रकैद की सजा
Indigo Flight : 5 के 35 हजार दिए फिर भी NO कंफर्म, ट्रेन-टैक्सी कुछ नहीं, इंदौर में यात्रियों का दर्द