प्रज्ञा ठाकुर को जिंदा जला देने की धमकी देने वाले विधायक की मौत, 1 साल में ही दुनिया को कह गए अलविदा

Published : Sep 15, 2020, 12:52 PM ISTUpdated : Sep 15, 2020, 04:16 PM IST
प्रज्ञा ठाकुर को जिंदा जला देने की धमकी देने वाले विधायक की मौत, 1 साल में ही दुनिया को कह गए अलविदा

सार

मध्य प्रदेश से एक दुखध खबर सामने आई है जहां कांग्रेस विधायक गोवर्धन दांगी की कोरोना संक्रमण के चलत मौत हो गई। बता दें कि यह वही विधायक थे जिन्होंने 10 महीन पहले भोपाल संसद में प्रज्ञा ठाकुर को जिंदा जला देने की धमकी दी थी।

भोपाल. मध्य प्रदेश से एक दुखध खबर सामने आई है जहां कांग्रेस विधायक गोवर्धन दांगी की कोरोना संक्रमण के चलत मौत हो गई। बता दें कि यह वही विधायक थे जिन्होंने 10 महीन पहले भोपाल संसद में प्रज्ञा ठाकुर को जिंदा जला देने की धमकी दी थी।

जिंदगी की जंग हार गए कांग्रेस विधायक
दरअसल, कुछ दिन पहले ब्यावरा से कांग्रेस विधायक गोवर्धन दांगी की पत्नी और बेटी अगस्त के तीसरे हफ़्ते में कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। फिर कुछ दिन बाद विधायक की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी। पहले उन्हें भोपाल के चिरायु अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। इसके बाद हालत में सुधार नहीं होने उनको दिल्ली के मेदांता अस्पतला में भर्ती कराया गया, जहां वह जिंदगी की जंग हार गए और दुनिया को अलविदा कह दिया। 

इस बात को लेकर विधायक ने दिया था ये बयान
बता दें कि पिछले साल संसद सत्र के दौरान सांसद में प्रज्ञा ठाकुर द्वारा महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताया था। जिस पर विपक्षी पार्टियों के राहुल गांधी ने समेत कई नेताओं ने प्रज्ञा पर जमकर निशाना साध था और उनकी सदस्यता रद्द करने की मांग की थी। इसी बीच कांग्रेस विधायक दांगी ने प्रज्ञा ठाकुर को लेकर यह विवादास्पत बयान दिया था।

क्या कहा था विधायक दांगी ने...
कोरोना महामारी की वजह से दुनिया को अलवविदा कह गए कांग्रेस विधायक गोवर्धन दांगी ने प्रज्ञा ठाकुर को धमकी देथे हुए कहा था कि 'प्रज्ञा ठाकुर कभी मेरे विधानसभा क्षेत्र में आईं तो उनका पुतला नहीं बल्कि उनको ही पूरा जिंदा जला देंगे।''


Kangna मामले में Bhopal की सांसद Sadhvi Pragya Thakur का बयान, Congress पर बोला हमला

"

 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जिस मंदिर के गर्भगृह में एंट्री है बैन, विधायक के बेटे ने वहां की 'दूसरी' शादी
गर्लफ्रेंड इंस्पेक्टर को सरप्राइज देने पहुंचा था मंगेतर, लेकिन उसके अरमानों पर फिर गया पानी