MP में DSP अफसर ने फांसी लगाकर दुनिया को कहा अलविदा, मौत के लिए चुना पुश्तैनी घर, पुलिस में मचा हड़कंप

Published : Mar 09, 2021, 01:48 PM IST
MP में DSP अफसर ने फांसी लगाकर दुनिया को कहा अलविदा, मौत के लिए चुना पुश्तैनी घर, पुलिस में मचा हड़कंप

सार

डीएसपी बीएस अहिरवार ने सोमवार देर धार जिले के गांव रेवड़दा में बने अपने पुश्तैनी घर में यह खौफनाक कदम उठाया है। बताया जाता है कि वह पिछले लंबे समय से छुट्टी पर चल रहे थे। जिसके चलते वह भोपाल से अपने गांव में आकर अकेले रह रहे थे। जबकि उनकी पत्नी और बेटे इंदौर में रहते हैं।


धार. मध्य प्रदेश के धार जिले से एक दिल दहला देने वाली सनसनीखेज खबर सामने आई है, जहां एक DSP अफसर ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना के बाद से पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। एफएसएल की टीम मौके पर पहुंचकर जांच करने में जुटी हुई है। बताया जाता है कि अधिकारी लंबे समय से डिप्रेशन में चल रहे थे।

पत्नी और बच्चों को छोड़कर रहते थे अकेले
डीएसपी बीएस अहिरवार ने सोमवार देर धार जिले के गांव रेवड़दा में बने अपने पुश्तैनी घर में यह खौफनाक कदम उठाया है। बताया जाता है कि वह पिछले लंबे समय से छुट्टी पर चल रहे थे। जिसके चलते वह भोपाल से अपने गांव में आकर अकेले रह रहे थे। जबकि उनकी पत्नी और बेटे इंदौर में रहते हैं। वर्तमान में उनकी ड्यूटी भोपाल में थी।

ऐसे लोगों को पता चला कि डीएसपी ने लगा ली फांसी
गांव के लोगों ने बताया कि डीएसपी बीएस अहिरवार नियमित रूप से सुबह-शाम टहलने के लिए निकलते थे। लेकिन सोमवार शाम को जब वह किसी को नहीं दिखे तो पड़ोस के लोगों ने उनको फोन लगाया जो कि रिसीव नहीं हुआ। इसके बाद वह घर पहुंचकर आवाज लगाई, लेकिन कोई हलचल नहीं हुई। फिर खिड़की से झांककर देखा तो वह पंखे से लटक रहे थे। ग्रामीणों ने फौरन इस मामले की जानकारी पुलिस को देकर मौके पर बुलाया।

सुबह-शाम निकलते घूमने, बाकी पूरा दिन घर के अंदर
पुलिस इस मामले में पड़ताल में जुट गई है। पड़ोसियों के साथ-साथ उनकी पत्नी और बच्चों से भी पूछताछ की जा रही है। आसपास के लोगों के मुताबिक वह काफी डिप्रेशन में थे। जिसके चलते वह अकेले ही घर में रह रहे थे। ज्यादा किसी से बात नहीं करते थे, बस रोज सुबह-शाम जब घूमने निकलते तो उनसे बातचीत होती थी। बाकि का पूरा दिन घर के अंदर ही बिताते थे।
 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

MP : पति ने शेयर किया अपने बेडरूम का 13 मिनट का Video, पत्नी बोली-दरिंदा है ये
CCTV फुटेज ने MP पुलिस की साख पर लगाया दाग, बर्बाद करने चले थे बेगुनाह छात्र की जिंदगी