मम्मी-पापा के लिए बनाया मनपसंद खाना..फिर किया पूजा-पाठ, जब दिल टूटा तो कह गई दुनिया को अलविदा

Published : Sep 05, 2020, 03:12 PM ISTUpdated : Sep 05, 2020, 03:13 PM IST
मम्मी-पापा के लिए बनाया मनपसंद खाना..फिर किया पूजा-पाठ, जब दिल टूटा तो कह गई दुनिया को अलविदा

सार

आज कल लोग जरा-जरा सी बातों पर उदास होकर आत्महत्या जैसा खौफनाक कदम उठा लेते हैं। ऐसा ही एक दिल को झकझोर देने वाला  मामला मध्य प्रदेश के इंदौर शहर से सामने आया है, जहां एक लड़की ने दुखी होकर सुसाइड कर लिया।  

इंदौर (मध्य प्रदेश). आज कल लोग जरा-जरा सी बातों पर उदास होकर आत्महत्या जैसा खौफनाक कदम उठा लेते हैं। ऐसा ही एक दिल को झकझोर देने वाला  मामला मध्य प्रदेश के इंदौर शहर से सामने आया है, जहां एक लड़की ने दुखी होकर सुसाइड कर लिया।

पूजन-पाठ के बाद की आत्महत्या
दरअसल, यह घटना भंवरकुआ थाना क्षेत्र में हुई, जहां शिवकन्या नाम की लड़की ने अपने कमरे में पंखे से लटककर फांसी लगा ली। परिजनों ने बताया कि हम लोग बाहर गए हुए थे, वो घर में अकेली थी, उसने पूरे परिवार के लिए पहले खाना बनया। फिर पूजन पाठ किया, इसके बाद उसने यह कदम उठा लिया।

भाई ने बताई बहन की मौत की वजह
वहीं मामले की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। जहां मृतका के भाई ने बताया कि कॉलोनी का ही एक लड़का मेरी बहन को परेशान कर रहा था। वह समझाने के बाद भी आए दिन उस पर कमेंट्स करता था, इसी बात से दुखी होकर शिवकन्या ने आत्महत्या कर ली।

इसी साल कॉलेज में लिया था एडमिशन
मृतका के पिता ने बताया कि वह आगे चलकर सरकानी नौकरी करना चाहती थी। उसने इस साल ही 12वीं पास करने के बाद कॉलेज में एडमिशन लिया था।म उसे पढ़ाना चाहते थे, लेकिन उसने किसी बात से दुखी होकर यह कदम उठा लिया।

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

अंकल ने क्यों नहीं पहना Helmet ? वजह वायरल-पुलिस की अपील सुन कंपनी ने दिया ऑफर
जिस मंदिर के गर्भगृह में एंट्री है बैन, विधायक के बेटे ने वहां की 'दूसरी' शादी