कटी पतंग ने काट दी जिदंगी की डोर: चाइनीज मांझे ने एक झटके में काटी गर्दन, लड़की की मौत, खून से लाल हो गई सड़क

Published : Jan 15, 2022, 03:43 PM IST
कटी पतंग ने काट दी जिदंगी की डोर: चाइनीज मांझे ने एक झटके में काटी गर्दन, लड़की की मौत, खून से लाल हो गई सड़क

सार

मध्य प्रदेश के उज्जैन से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहां एक पतंग की चाइना डोर ने एक लड़की की जिदंगी की डोर काट दी। भाई के साथ स्कूटी पर जा रही बहन की इस तरह गला कटा कि उसकी मौत हो गई। 

उज्जैन. मध्य प्रदेश के उज्जैन से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहां एक पतंग की चाइना डोर ने एक लड़की की जिदंगी की डोर काट दी। भाई के साथ स्कूटी पर जा रही बहन की इस तरह गला कटा कि उसकी मौत हो गई। वहीं स्कूटी और सड़क खून से लाल हो गई, यह मंजर इतना भयानक था कि पुलिस वालों के भी रोंकटे खड़े हो गए।

भाई के साथ जा रही थी बहन..लेकिन यूं कट गई जिंदगी की डोर
दरअसल, जगोटी गांव की रहने वाली नेहा आंजना नाम की 20 साल की लड़की अपने मामा के लड़के के साथ स्कूटी से कहीं जा रही थी। इसी दौरान कुछ लोग पतंग उड़ा रहे थे, तभी वो चाइना डोर की चपेट में आ गई और उसका गला कट गया। आनन-फानन में उसे उज्जैन के अस्पताल में ले जाया कराया, लेकिन इलाज के दौरान दूसरे दिन नेहा ने दम तोड़ दिया।

मामा के घर रहकर कर रही थी पढ़ाई..लेकिन
घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई, घटना स्थल की जांच करने के बाद उन लोगों का पता लगाने में जुटी हुई जिसके कारण यह हादसा हुआ है। साथ यह पता चला है कि मृतका नेहा  इंदिरा नगर में रहने वाले अपने मामा के घर पर रहकर पढ़ाई कर रही थी। शनिवार को वो डेंटल क्लीनिक पर एक्टिवा पर सवार होकर जा रही थी, इसी दौरान जीरो पॉइंट ब्रिज पर हादसा हो गया। 

प्रतिबंध होने के बाद बिक रही मौत की डोर
बता दें कि उज्जैन शहर में चाइना डोर पर जिला प्रशासन ने प्रतिबंध लगाया हुआ है, लेकिन इसके बावजूद भी कुछ लोग चोरी-छिपे चाइना धागे को बेच रहे हैं। जिसके चलते आज इस जानलेवा डोर से एक युवती की मौत हो गई। इतना ही नहीं उज्जैन में और भी कई लोग चाइना डोर की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हैं। बताया जा रहा है कि अब तक 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं।

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

मोहब्बत में बना अमन खान फिर बना शुभम, भोपाल में मंत्री के सामने हुआ शुद्धि करण
ये है धर्मेंद्र का असली फैन: बर्थडे पर भोपाल में पूरे दिन फ्री चला रहे ऑटो