MP में स्वास्थ्य मंत्री का पता बताने वाले को इनाम, कांग्रेस का ऐलान एड्रेस शेयर करो और ले जाओ 11 हजार

इन दिनों मंत्री प्रभु राम चौधरी दमोह में होने वाले उपचुनाव के प्रचार-प्रसार में बिजी हैं। रविवार को जब प्रदेश में रिकॉर्ड तोड़ कोरोना के मामले सामने आए तो कांग्रेस ने चौधरी को हाड़े हाथों ले लिया। विपक्षी पार्टी के कई नेताओं ने एक के बाद एक कई ट्वीट करके स्वास्थ्य मंत्री की व्यवस्थाओं को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं।

भोपाल, मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस जिस रफ्तार से बढ़ रहा है, वह बेहद डरावना हो गया है। अस्पतालों के सभी बेड फुल हो चुके हैं, राज्य में ऑक्सीजन खत्म होने की नौबत आ गई है। संक्रमित मरीज रेमडेसिविर इंजेक्शन की कमी से जूझ रहे हैं, लेकिन प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी का कहीं कोई पता नहीं है। कांग्रेस पार्टी ने उनको निशाने पर लेते हुए सोशल मीडिया पर लिखा है कि जो कई भी मंत्री जी का पता बताएगा, उसको  11 हजार 1 रुपए का इनाम दिया जाएगा। बता दें कि पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश में +5,939 नए केस मिले हैं। वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अब हर जिले में एक मंत्री को ड्यूटी में दिया है। जिले ज्यादा हैं इसलिए किसी मंत्री को 1 किसी को 2 जिलों की जिम्मेदारी दी गई है। अस्पतालों में बिस्तर बढ़ाए जा रहे हैं। हमारे पास पर्याप्त ऑक्सीजन है। विश्वास है कि रेमडेसिवीर इंजेक्शन का संकट 2-3 दिन में समाप्त हो जाएगा

सोशल मीडिया पर मंत्री जी की हो रही किरकिरी 
दरअसल, इन दिनों मंत्री प्रभु राम चौधरी दमोह में होने वाले उपचुनाव के प्रचार-प्रसार में बिजी हैं। रविवार को जब प्रदेश में रिकॉर्ड तोड़ कोरोना के मामले सामने आए तो कांग्रेस ने चौधरी को हाड़े हाथों ले लिया। विपक्षी पार्टी के कई नेताओं ने एक के बाद एक कई ट्वीट करके स्वास्थ्य मंत्री की व्यवस्थाओं को लेकर सवाल खड़े कर दिए।

Latest Videos

कोरोना से हाहाकार..मंत्री जी कर रहे रैलियां
हेल्थ मिनिस्टर होने के बावजूद भी उन्हें जरा भी फिक्र नहीं हैं कि प्रदेश में कोरोना से हाहाकार मचा हुआ है और वह रैलियां करने में लगे हुए हैं। विरोध के इसी अंदाज में कांग्रेस ने मंत्री जी का पता बताने वाले को इनाम की घोषणा की है। प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष सैयद जाफर ने ट्वीट कर पूछा है कि स्वास्थ्य मंत्री ने बीते 1 हफ्ते में प्रदेश के किस मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में कब और कहां बैठक ली। दमोह को छोड़  1 सप्ताह में कहां पर बैठक हुई, इसका जवाब देने वाले को 11 हजार 1 रुपए का इनाम दिया जाएगा।

ना दवा , ना इंजेक्शन सिर्फ चुनाव प्रचार
वही कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने भी ट्वीट कर निशाना साधा है, कोरोना के इस भीषण संकट काल में स्वास्थ्य मंत्री गायब हैं। प्रदेश में अस्पतालों में ना बेड , ना इलाज , ना दवा , ना इंजेक्शन , मौतों का आँकड़ा बढ़ता जा रहा है , वही प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी दमोह उपचुनाव में प्रचार कर रहे हैं।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'