कश्मीरी पंडितों की मदद करेगी मध्य प्रदेश सरकार, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ऐसा क्या बोला जो हो गई तकरार!

कश्मीरी पंडितों की मदद करने के लिए मध्यप्रदेश सरकार आगे आई है। राज्य के गृहमंत्री ने कहा-जो कश्मीरी भाई-बहन यहां रह रहे हैं, अगर वह वापस कश्मीर जाना चाहते हैं तो हमारी सरकार उनकी पूरी मदद करेगी

भोपाल (मध्य प्रदेश). फिल्म द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) में जिस तरह से कश्मीरी पंडितों की दर्दभरी कहानी दिखाई है, उसे देख हर किसी का कलेजा कांप गया। हर कोई उनकी मदद करने के लिए खड़ा हो गया। इसी बीच मध्यप्रदेश सरकार भी अब कश्मीरी पंडितों की मदद करने के लिए आगे आ गई है। राज्य के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (home minister narottam mishra) ने इसको लेकर एक बड़ा बयान भी दिया है। उन्होंने कहा-जो भी जम्मू कश्मीर वापस जाना चाहते हैं तो जाए, प्रदेश सरकार विस्थापित कश्मीरी पंडितों की मदद करेगी।

पढ़िए गृहमंत्री मिश्रा ने क्या कहा...
दरअसल,  गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सोमवार को कहा कि मध्य प्रदेश में रह रहे कश्मीरी भाई-बहन अगर वापस कश्मीर जाना चाहते हैं तो वह सारी चिंता होकर वहां जाएं, गृह विभाग को सूचित करें। सरकार‌ उनकी वापसी सुनिश्चित कराने के साथ-साथ भेजने की व्यवस्था भी करेगी। साथ ही कहा-द कश्मीर फाइल्स फिल्म नहीं देखने की बात कहने वाले कांग्रेस ‌सांसद विवेक तन्खा जी से निवेदन है कि वह #MadhyaPradesh में रह रहे उन  कश्मीरी पंडितों की सूची उपलब्ध करा दें जो वापस जाना चाहते हैं।

Latest Videos

गृहमंत्री मिश्रा की मदद पर विवेक तन्खा ने उठाए सवाल
वहीं प्रदेश के गृहमंत्री मिश्रा के इस बयान के बाद कांग्रेस के सीनियर नेता और राज्यसभा सांसद तन्खा का बयान भी सामने आया है। उन्होंने कहा-मध्य प्रदेश के गृहमंत्री जी के प्रस्ताव का मैं स्वागत करता हूं। साथ ही विनम्र निवेदन करता हूं की कश्मीरी पंडितो को सुरक्षा और पुनर्वास की नीति चाहिए परिवहन नहीं। वो व्यवस्था तो मप्र और अन्य सरकारों बखूबी करेंगी। लेकिन मैं इतना कहना चहाता हूं कि समस्या वापस जाने की नहीं है। कश्मीरी पंडित सक्षम हैं, वापस तो वे खुद जा सकते हैं।' सबसे बड़ी समस्या है वहां जाकर क्या उनकी परेशानियां कम होंगी। उनकी जो संपत्ति चली गई है क्या वह वापस मिलेगी। वहां जाकर उनको कैसे मुआवजा मिलेगा। क्या नौकरियां होंगी उनकी इन सब पर आपकी क्या राय है। कौन उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी लेगा, यह भी तो बताइए।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Yogi Adityanath: 'लगता है कांग्रेस के अंदर अंग्रेजों का DNA आ गया है' #Shorts
BJP प्रत्याशी पर उमड़ा लोगों का प्यार, मंच पर नोटों से गया तौला #Shorts
झांसी अग्निकांड: 75 मिनट तक हुई जांच और साढ़े 5 घंटे चली पूछताछ, क्या कुछ आया सामने?
बीजेपी की सोच और आदिवासी... राहुल गांधी ने किया बहुत बड़ा दावा #Shorts
बेटे ने मारा था SDM को थप्पड़, लोगों के सामने रो पड़े नरेश मीणा के पिता । Naresh Meena Thappad Kand