3 दिन पहले उठी थीं 2 अर्थी, वहीं जन्मी एक नन्हीं परी, नाम वही रखा जो मरने से पहले बेटे ने उठा रखा था

Published : Jan 03, 2020, 01:51 PM ISTUpdated : Jan 03, 2020, 01:55 PM IST
3 दिन पहले उठी थीं 2 अर्थी, वहीं जन्मी एक नन्हीं परी, नाम वही रखा जो मरने से पहले बेटे ने उठा रखा था

सार

 पातालपानी हादसे में जान गंवाने वाले पाथ इंडिया के मालिक पुनीत अग्रवाल की बहू साक्षी ने गुरुवार को बेटी को जन्म दिया है। जहां लोग नम आंखों से बेटे निपुण को बधाई दे रहे हैं।

इंदौर, यह कैसे संयोग है, जिस घर से तीन दिन पहले पिता और बेटे की एक साथ अर्थी निकली थी। अब उसी घर में एक नन्हीं परि ने जन्म लिया है। दरअसल, पाथ इंडिया के मालिक पुनीत अग्रवाल की बहू साक्षी ने गुरुवार को बेटी को जन्म दिया है। 

नाम वही जो मरने से पहले बेटे ने उठा रखा...
बता दें कि हादसे में जान गंवाने वाले पुनीत अग्रवाल ने अपनी आने वाली पोती का नाम जन्म से पहले ही सोच लिया था। उन्होंने उसका नाम 'सारा' रखने के लिए बेटे निपुण अग्रवाल और बहू साक्षी से कहा था। जिसको आप फोटो में देख सकते हैं तीन साल के उनके पोते नव ने हादसे में मारे जाने से पहले उसने हाथ में एक स्लेट में उठा रखा था।

एक तरफ खुशी तो दूसरी तरफ गम
गुरुवावर सुबह करीब 10 बजे के आसपास निपुण अग्रवाल के यहां जब बेटी ने जन्म दिया तो उनके रिश्तेदार और दोस्त उनको जहां एक तरफ बधाई दे रहे। वहीं दूसरी और वह नम आंखों से निपुण को पिता और बेटे की मौत पर ढांढस बांध रहे थे। 
 
न्यू ईयर सेलिब्रेशन से पहले 6 लोगों की हुई मौत
दरअसल, मंगलवार की शाम पाथ इंडिया के डायरेक्टर पुनीत अग्रवाल अपने परिवार-रिश्तेदारों के साथ न्यू ईयर सेलिब्रेशन करने के लिए पातालपानी स्थित निजी फार्म हाउस में गए थे। जहां वह छह लोगों के साथ शाम 5.30 बजे बिल्डिंग में लगी लिफ्ट में उतरते समय 70 फीट ऊंचाई पर लिफ्ट पलट गई और पूरा परिवार मौत के मुंह में समा गया था। इस दर्दनाक हादसे में 53 वर्षीय उद्योगपति पुनीत, उनकी 27 वर्षीय बेटी पलक, 28 वर्षीय दामाद पलकेश अग्रवाल, 3 वर्षीय पोता नव, मुंबई में रहने वाले पलकेश के 40 वर्षीय जीजा गौरव और 11 वर्षीय बेटे आर्यवीर की मौत हो गई।
 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

ग्वालियर : कांस्टेबल ड्यूटी से लौटा और लगा ली फांसी, दर्दनाक था बेडरूम का दृश्य
हरियाणा में कोहरे का कहर: रेवाड़ी के हाइवे पर भिड़ीं बसें, मची-चीख पुकार