MP में मुस्लिम लड़कियों ने हिजाब और बुर्का पहनकर खेला फुटबॉल-क्रिकेट मैच, शिवराज सरकार के खिलाफ जताया यूं विरोध

Published : Feb 09, 2022, 06:37 PM ISTUpdated : Feb 09, 2022, 06:42 PM IST
MP में मुस्लिम लड़कियों ने हिजाब और बुर्का पहनकर खेला फुटबॉल-क्रिकेट मैच, शिवराज सरकार के खिलाफ जताया यूं विरोध

सार

 शिक्षा मंत्री परमार के बयान का विरोध करने के लिए मुस्लिम लड़कियां हिजाब और बुर्का पहनकर फुटबॉल और क्रिकेट खेलने के लिए पहुंची हुई थीं। यह मैच उन्होंने भोपाल में कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद के इंदिरा प्रियदर्शिनी कॉलेज में खेला। लड़िकयों के साथ विधायक ने भी एमपी सरकार का विरोध जताया।

भोपाल (मध्य प्रदेश). कर्नाटक के स्कूलों में हिजाब पर बैन करने का मामला अब अन्य राज्यों में भी तूल पकड़ने लगा है। एक दिन पहले मध्य प्रदेश सरकार के स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार का राज्य में हिजाब बैन करने वाला बयान के बाद यहां भी विवाद छिड़ता नजर आ रहा है। इस दौरान मुस्लिम लड़कियों ने अनोखे अंदाज में मंत्री के बयान के खिलाफ विरोध जताया। उन्होंने हिजाब और बुर्का पहनकर फुटबॉल और क्रिकेट मैच खेला। जिसे देखने के लिए काफी संख्या में लोग पहुंचे हुए थे।

कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद के कॉलेज में खेला मैच
दरअसल, शिक्षा मंत्री परमार के बयान का विरोध करने के लिए मुस्लिम लड़कियां हिजाब और बुर्का पहनकर फुटबॉल और क्रिकेट खेलने के लिए पहुंची हुई थीं। यह मैच उन्होंने भोपाल में कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद के इंदिरा प्रियदर्शिनी कॉलेज में खेला। लड़िकयों के साथ विधायक ने भी एमपी सरकार का विरोध जताया। इस दौरान लड़कियों ने कहा-हिजाब और नकाब में हम कंफर्टेबल हैं। हिजाब तो हमारा अधिकार है, यही तो हमारी एक अलग पहचान है, फिर इसमें लोगों को परेशानी क्यों हो रही है। 

यह भी पढ़ें-क्या मध्य प्रदेश में भी बैन होगा हिजाब: गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दो टूक दिया जवाब..जानिए पूरा मामला

शिवराज सरकार के मंत्री दिया था बड़ा बयान
बता दें कि राज्य  के शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार मंगलवार को कहा था कि हिजाब यूनिफॉर्म कोड का हिस्सा नहीं है। अगर कहीं कोई हिजाब पहनकर स्कूल में आता है, तो उसे रोका जाएगा। स्कूलों में यूनिफॉर्म कोड के अनुसार ही आना होगा। मंत्री ने कहा कि अपनी परंपराओं का पालन घरों में करें। सभी छात्रों में समानता का भाव रहे, अनुशासन रहे और स्कूल की एक अलग पहचान बने। इसके लिए हम यूनिफॉर्म कोड पर हम काम कर रहे हैं। हिजाब यूनिफॉर्म का हिस्सा नहीं है। हम स्कूल यूनिफॉर्म कोड को लेकर काम कर रहे हैं। अगले सेशन से पहले यूनिफॉर्म कोड पूरी तरह लागू कर दिया जाएगा। 

यह भी पढ़ें-कर्नाटक के बाद अब मध्यप्रदेश के स्कूलों में बैन होगा हिजाब, शिवराज सरकार के मंत्री ने किया बड़ा ऐलान

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा को सफाई देने आना पड़ा
दरअसल, मध्य प्रदेश सरकार के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बुधवार को हिजाब बैन करने के मामले पर कहा-प्रदेश में फिलहाल इसे लेकर कोई विवाद नहीं है। हिजाब को ‌लेकर कोई भी प्रस्ताव सरकार के पास विचाराधीन नहीं है, इसलिए कोई भ्रम की स्थिति नहीं रहे। कर्नाटक में भी यह पूरा मामला हाईकोर्ट में लंबित है। 

यह भी पढ़ें-हिजाब पर पॉलिटिक्स: प्रियंका गांधी बोलीं-'बिकिनी हो या हिजाब; लड़की हूं लड़ सकती हूं' आए तीखे कमेंट्स

जानिए क्या है पूरा विवाद
कर्नाटक के कई कॉलेजों में हिजाब पहनकर आने वालीं लड़कियों को कॉलेज में एंट्री नहीं दी जा रही है। वहीं, हिजाब के जवाब में हिंदू लड़कियां केसरिया दुपट्टा पहनकर आने लगी हैं। विवाद की शुरुआत उडुपी के एक कॉलेज से हुई थी, जहां जनवरी में हिजाब पर बैन लगा दिया था। इस मामले के बाद उडुपी के ही भंडारकर कॉलेज में भी ऐसा ही किया गया। इस मामले को लेकर रेशम फारूक नाम की एक छात्रा ने कर्नाटक हाईकोर्ट याचिका दायर की है। इसमें कहा गया कि हिजाब पहनने की अनुमति न देना संविधान के अनुच्छेद 14 और 25 के तहत मौलिक अधिकारों का हनन है। इस मामले को लेकर कर्नाटक हाईकोर्ट सुनवाई कर रहा है।

यह भी पढ़ें-हिजाब के समर्थन में हाईकोर्ट में पेश हुए कांग्रेस नेता देवदत्त कामत, सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल

यह भी पढ़ें-Karnataka Hijab Vs Saffron: जब भगवा प्रदर्शनकारी छात्रों के सामने नारे लगाने लगी बुर्का पहने युवती

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Bhopal Weather Today: मकर संक्रांति पर भोपाल का मौसम कैसा रहेगा? दिखेगा ठंड और धूप का शानदार मेल
MP: स्कूल शिक्षा विभाग के निर्माण कार्य समय पर पूरे हों, मंत्री उदय प्रताप सिंह ने दिया तकनीकी विंग बनाने का आदेश