बुर्का पहनकर बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंची महिला, बोली-मैं जिन्न के आदेश पर आई हूं..मंदिर में मच गई खलबली

Published : Feb 17, 2022, 07:01 PM ISTUpdated : Feb 17, 2022, 07:39 PM IST
बुर्का पहनकर बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंची महिला, बोली-मैं जिन्न के आदेश पर आई हूं..मंदिर में मच गई खलबली

सार

रुवार दोपहर एक महिला बुर्का पहनकर महाकालेश्वर मंदिर में पहुंची हुई थी। मौके पर मौजूद लोगों ने जब बुर्के में एक महिला को देखा तो सभी चौंक गए। महिला सुरक्षाकर्मी और पुलिसकर्मियों से बोली कि 'जिन्न' के आदेश पर ही मंदिर में आई है।  

उज्जैन/भीलवाड़ा. एक तरफ कर्नाटक से उठने वाला हिजाब के मामले ने पूरे देश में विवाद छेड़कर रखा हुआ है। वहीं दूसरी तरफ मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन से एक  हैरान कर देना वाली घटना सामने आई है। जहां एक महिला बुर्का पहने अचाकन बाबा महाकालेश्वर के दर्शन करने के लिए मंदिर पहुंच गई। वहां जाकर सुरक्षाकर्मी और पुलिसकर्मियों से बोली कि 'जिन्न' के आदेश पर ही मंदिर में आई है।

पुलिस ने महिला को कराए बाबा के दर्शन
दरअसल, गुरुवार दोपहर एक महिला बुर्का पहनकर महाकालेश्वर मंदिर में पहुंची हुई थी। मौके पर मौजूद लोगों ने जब बुर्के में एक महिला को देखा तो सभी चौंक गए। फिर सुरक्षाकर्मी और पुलिसकर्मियों ने उसे गेट पर ही रोक दिया। हालांकि कुछ देर बाद मंदिर समीतियों के अधिकारियों से बात करके महिला को मंदिर में प्रवेश दे दिया गया। पुलिसवालों की मदद से उसने बाबा महाकाल के दर्शन किए। 

यह भी पढ़ें-गजब इंटेलिजेंट है ये युवा: जिसे घर बैठे गूगल ने दिया पूरे 65 करोड़ रुपए का इनाम, आप भी कर सकते हैं ये कमाल

बुर्का पहनकर आई महिला हिंदू, नाम है लक्ष्मी
बता दें कि बुर्का पहनकर महाकालेश्वर मंदिर आने वाली महिला का असली नाम लक्ष्मी है और वह राजस्थान के भीलवाड़ा की रहने वाली है। महिला के साथ उसके पिता डालचंद और उनकी मां भी मंदिर पहुंची थीं। पुलिस ने सभी की पहले तो जांच की और सभी से पूछताछ की इसके बाद ही उन्हें महाकाल के दर्शन कराए गए।

इस वजह से बुर्क पहनकर आई मंदिर
मंदिर परिसर में तैनात महाकाल थाना प्रभारी मुनेंद्र गौतम ने बताया कि जब हमने महिला से बुर्का पहनकर मंदिर आने की वजह पूछी तो उसने हैरान करने वाले जवाब दिए। महिला ने कहावो 'जिन्न' के आदेश पर वह बुर्का पहनकर महाकाल मंदिर आई है। वहीं उसके साथ आए परिवार के लोगों ने बताया कि उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। वह कई दिनों से बुर्का पहनकर महाकाल मंदिर में दर्शन करने की जिद कर रही थी इसलिए हम उसकी इच्छा पूरी करने के लिए इस हालत में उसे यहां पर लेकर आए हैं। 

यह भी पढ़ें-ये बिहार है: यहां हर काम जुगाड़ से होता, देखिए कैसे कार को बनाया हैलिकॉप्टर, दूल्हे की तमन्ना ने करवाया कमाल

यह भी पढ़ें-'हार गए हैं सपाई सपूत, खाली बूथ है सबूत, देखें यूपी चुनाव से जुड़ी सोशल मीडिया पर शेयर हो रही मीम्स

 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

मोहब्बत में बना अमन खान फिर बना शुभम, भोपाल में मंत्री के सामने हुआ शुद्धि करण
ये है धर्मेंद्र का असली फैन: बर्थडे पर भोपाल में पूरे दिन फ्री चला रहे ऑटो