मिलिए अल्लाह के इस नेक बंदे से, जिसे ईद के दिन सड़क पर मिला लाखों रपए से भरा बैग..पेश की एक नई मिसाल


शेखू खान ने बारीकी से परवेज की पूरी बात सुनी और ईमानदारी का परिचय देते हुए रुपयों से भरा थैला लेकर लॉर्डगंज थाना पहुंच गए। जहां उन्होंने पुलिस को इन रुपयों को सौंपकर पूरी कहानी बताई। पुलिस ने आसपास के इलाकों में पता लगाना शुरू कर दिया कि आखिर यह रुपए किसके हैं।

जबलपुर (मध्य प्रदेश). कलयुग में पैसे को देख अच्छे-अच्छों की नीयत बिगड़ जाती है। अगर किसी को गलती से रास्ते में हजार दो हजार रुपए पड़े मिल जाएं तो वह चुपचाप उनके रख लेता है। लेकिन आज ईद के दिन अल्हा के एक बंदे ने मानवता और ईमानदारी की मिसाल पेश की है। जिसे बीच सड़क पर लाखों रुपए से भरा बैग मिला, लेकिन उसकी नीयत नहीं बिगड़ी और किसी तरह उन रुपयों को मालिक तक पहुचा दिए।

घर जाकर बैग खोला तो पैरों तले जमीन खिसक गई
दरअसल, यह मामला जबलपुर शहर के लार्डगंज थाना इलाके में बुधवार को देखने को मिला। यहां के रहने वाले नवीन जैन नाम के युवक बैंक से अपने खाते से निकालकर 5 लाख रुपए निकाल कर ला रहे थे। लेकिन हड़बड़ी में ढाई लाख रुपयों की एक थैली बैग से कहीं रास्ते में गिर गई। जब उन्होंने घर पहुंचकर बैग खोला तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। क्योंकि उसमें से आधे रुपए गायब थे। अंत में वह थक हार के वो अपने घर लौट, उनको उम्मीद नहीं थी कि अब उनके पैसे मिलेंगे।

Latest Videos

पूरा रास्ता  चप्पा-चप्पा छाना, लेकिन नहीं मिले रुपए से भरा थैला
पैसे गिरनs के बाद नवीन जैन तुरंत घर से भागते हुए उसी रास्ते से चप्पा-चप्पा छानते हुए बैंक तक गए, लेकिन उन्हें कहीं कोई रुपए नहीं मिले। इसी दौरान परवेज नाम का युवक वहां से गुजरा और उसे रुपयों से भरा थैला मिला। वह बड़ी रकम देखकर हैरान था, लेकिन उसकी नीयत नहीं बिगड़ी। पैसों को लेकर वह अपने  फुटवियर की दुकान के मालिक शेखू खान के पास पहुचा और पैसे मिलने की सारी बात बताई। 

पुलिस ने भी परेवज की ईमनादारी को किया सैल्यूट
शेखू खान ने बारीकी से परवेज की पूरी बात सुनी और ईमानदारी का परिचय देते हुए रुपयों से भरा थैला लेकर लॉर्डगंज थाना पहुंच गए। जहां उन्होंने पुलिस को इन रुपयों को सौंपकर पूरी कहानी बताई। पुलिस ने आसपास के इलाकों में पता लगाना शुरू कर दिया कि आखिर यह रुपए किसके हैं। जैसे ही नवीन जैन को इसके बारे में पता चला तो वह थाने पहुंचे । वहीं परवेज और शेखू खान की ईमानदारी देखर उनके कायल हो गए। कहने लगे कि आज वास्तव में तुमने मुझे ईदी दी है। दोनों को नवीन ने गले लगाकर धन्यवाद दिया। वहीं पुलिस ने भी इनकी मानवता को सलाम किया।

Share this article
click me!

Latest Videos

Yogi Adityanath: सनातन धर्म ही भारत का राष्ट्रीय धर्म #Shorts
PM Modi के सामने Loksabha में विपक्ष लगाता रहा जय भीम के नारे, चेतावनी भी बेअसर । Ambedkar Amit Shah
LIVE 🔴: गौरव गोगोई और प्रमोद तिवारी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
Inside Story: मंदिर मस्जिद विवाद पर संघ प्रमुख मोहन भागवत ने की टिप्पणी, क्या है पीछे की कहानी