CM शिवराज ने सुषमा स्वराज को किया याद, कहा-ऐसा लग रहा वो आएंगी और डांटेंगी..अब भी गूंजते हैं वो शब्द

भारतीय जनता पार्टी की कद्दावर नेता और पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की आज पहली पुण्यतिथि है। इस मौके पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने  शिवराज सिंह चौहान ने सुषमा स्वराज को याद कर उनके साथ बिताए पल और अनुभवों को साझा किया।

Asianet News Hindi | Published : Aug 6, 2020 8:57 AM IST / Updated: Aug 06 2020, 02:39 PM IST

भोपाल. भारतीय जनता पार्टी की कद्दावर नेता और पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की आज पहली पुण्यतिथि है। इस मौके पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने  शिवराज सिंह चौहान ने सुषमा स्वराज को याद कर उनके साथ बिताए पल और अनुभवों को साझा किया। बता दें कि 6 अगस्त 2019 को राजधानी दिल्ली में उनका निधन हो गया था।

सुषमा स्वराज की दीदी कहकर पुकारते थे शिवराज
दरअसल, सीएम शिवराज और सुषमा स्वराज के बीच आत्मीय का रिश्ता रहा है, शिवराज उनको दीदी कहकर बुलाते थे, यहां तक कि सीएम ने उनसके लिए अपनी विदिशा  लोकसभा सीट तक छोड़ दी थी।  चौहान ने ट्वीट कर कहा-आज बहन सुषमा स्वराज जी की पुण्यतिथि है। हमें छोड़कर गये उन्हें एक साल बीत गया हैं, लेकिन लगता है कि जैसे कल की ही बात है। ऐसा लग रहा है कि वे अचानक मेरे सामने आयेंगी और मुझे स्नेह से डांटेंगी कि इतना काम मत करो। तबीयत खराब हो जायेगी, जैसा वे मुझे डांटते हुए अक्सर कहा करती थीं। बहन सुषमा जी आत्मीयता से भरी थीं, वह जिससे भी मिलती थीं, सहज ही उसे अपना बना लेती थीं।

Latest Videos

आज भी उनके बोले शब्द कानों में गूंजते हैं...
सीएम ने कहा-सात बार की सांसद और दिल्ली की पहली महिला मुख्यमंत्री रहीं दीदी सुषमा जी जब भी बोलती थीं, लगता था कि माता सरस्वती उनकी जिह्वा पर विराजमान हैं। आज भी उनके बोले शब्द कानों में गूंजते हैं। मैं, विदिशा, मध्यप्रदेश और यह देश उन्हें अनंत काल तक न भुला सकेगा। सादर नमन, श्रद्धांजलि!
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Ratan Tata और SPG सिक्यूरिटी से जुड़ा एक रोचक किस्सा
Ratan Tata Funeral: उम्र में 55 साल छोटे शांतनु नायडू कैसे बने रतन टाटा के खास?
गिद्धों को नहीं दिया शव फिर कैसे हुआ Ratan Tata का अंतिम संस्कार
पंचतत्व में विलीन हुए Ratan Tata, राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार
Ratan Tata Death: कौन हैं वो 5 लोग, जिन्हें माना जा रहा टाटा ग्रुप का फ्यूचर