Mazak-mazak me Shweta Tiwari ने diya bahut hi sarmnak bayan, कहा-मेरी ब्रा का साइज भगवान ले रहे

टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी इन दिनों भोपाल में हैं। जहां एक फैशन से जुड़ी वेब सीरीज के अनाउंसमेंट के लिए स्टारकास्ट और प्रोडक्शन टीम के साथ भोपाल में थीं। बताया जा रहा है कि श्वेता तिवारी मजाक करते-करते यह विवादित बयान दिया है। 

भोपाल. टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक धर्म-आस्था को लेकर विवादित बयान दिया है। श्वेता ने कहा कि 'मेरी ब्रा का साइज भगवान ले रहे हैं' जिसको लेकर पूरे प्रदेश में हंगामा मचा हुआ है, खुद राज्य के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस पूरे मामले पर पुलिस कमिश्नर से रिपोर्ट मांगी है और एक्शन लेने को कहा गया है।

वेब सीरीज के प्रमोशन में बिगड़े श्वेता के बोल...
दरअसल, कलाकार श्वेता तिवारी इन दिनों भोपाल में हैं। जहां एक फैशन से जुड़ी वेब सीरीज के अनाउंसमेंट के लिए स्टारकास्ट और प्रोडक्शन टीम के साथ भोपाल में थीं। इस सीरीज के प्रमोशन के दौरान कंपनी एक कार्यक्रम का आयोजन किया था। बस यहीं मीडिया से बात करते हुए श्वेता ने कुछ ऐसा बोल दिया, जिसको लेकर प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है।

Latest Videos

मजाक-मजाक में दिया शर्मनाक बयान
हालांकि बताया जा रहा है कि श्वेता तिवारी मजाक करते-करते यह विवादित बयान दिया है। मंच पर एक डिस्कशन कार्यक्रम के दौरान किसी ने उनसे उनकी खूबसूरती और फिगर लेकर कुछ पूछा था। तो इस दौरान उन्होंने कहा कि 'मेरी ब्रा का साइज भगवान ले रहे हैं। बस इसी बात के बाद बवाल मचना शुरू हो गया है।

गृह मंत्री ने 24 घंटे के अदंर कमिश्नर से मांगी रिपोर्ट
वहीं इस पूरे मामले को एमपी के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने अपने संज्ञान में लिया है। उन्होंने भोपाल पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर को 24 घंटे में तथ्यों और संदर्भ की जांचकर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है, जिसके आधार पर निर्णय लिया जाएगा। जांच के बाद  श्वेता तिवारी पर तय किया जाएगा कि क्या कार्रवाई की जाए।


 

Share this article
click me!

Latest Videos

वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
टीम डोनाल्ड ट्रंप में एलन मस्क और भारतवंशी रामास्वामी को मौका, जानें कौन सा विभाग करेंगे लीड
UP CM Yogi Adityanath ने दिया अल्टीमेटम, भूलकर भी न करें ये गलती #Shorts
'Rahul Gandhi की चौथी पीढ़ी भी धारा 370...' Amit Shah ने भरी हुंकार, टेंशन में आ गई कांग्रेस
देव दिवाली पर कब जलाएं दीपक? क्या है शुभ मुहूर्त । Dev Deepawali 2024 Muhurat