महाकाल मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला: शिवलिंग की पूजा के समय अब इन 8 बातों का रखना होगा ध्यान

महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग क्षरण के मामले में मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया। कोर्ट ने महाकाल मंदिर में पंचामृत पूजन पर रोक के साथ ज्योतिर्लिंग को घिसने और रगड़ने पर भी प्रतिबंध लगाया। इसके अलावा कोर्ट ने महाकाल मंदिर प्रबंध समिति को निर्देश दिए हैं।

उज्जैन (मध्य प्रदेश). महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग क्षरण के मामले में मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया। कोर्ट ने महाकाल मंदिर में पंचामृत पूजन पर रोक के साथ ज्योतिर्लिंग को घिसने और रगड़ने पर भी प्रतिबंध लगाया। इसके अलावा कोर्ट ने महाकाल मंदिर प्रबंध समिति को निर्देश दिए कि वह सुझावों को अमल में लाए और ज्योतिर्लिंग के क्षरण को रोकने के  हर संभव उपाय करें।

एक महिला ने 7 साल पहले कोर्ट में दायर की थी याचिका
बता दें कि साल 2013 में उज्जैन की सारिका गुरु नामक महिला ने महाकाल मंदिर में शिवलिंग क्षरण को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। बाद में यह केस सुप्रीम कोर्ट चला गया तभी से लगातार सुनवाई चल रही थी। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने विशेषज्ञों की एक कमेटी गठित कर मंदिर का निरीक्षण करवाया था।

Latest Videos

एक सप्ताह पहले कोर्ट में पेस हुई थी रिपोर्ट
सुप्रीम कोर्ट के द्वावारा बनाई कमेटी ने 25 अगस्त को इस रिपोर्ट को कोर्ट में पेस किया था। इसके बाद 27 अगस्त को याचिकाकर्ता का पक्ष सुना गया। सुनवाई पूरी होने के बाद कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रखा था। अब मंगलवार को जस्टिस अरुण मिश्रा ने इस मामले में फैसला सुनाया।

सुप्रीम कोर्ट के फैसले की यह हैं खास बातें 
1. अब आम श्रद्धालु पंचामृत अभिषेक नहीं करा पाएंगे।
2. कोई भी ऐसी सामग्री जिससे शिवलिंग को नुकसान पहुंचे, न चढ़ने दी जाए।
3. श्रद्धालु को शिवलिंग पर घिसना और रगड़ना भी प्रतिबंधित।
4. समिति श्रद्धालुओं को शुद्ध पूजन सामग्री उपलब्ध कराए।
5. शासकीय पूजन में ही पंचामृत पूजन हो सकेगा।
6. शाम 5 बजे के बाद अभिषेक पूरा होने के बाद शिवलिंग की पूरी सफाई होगी और इसके बाद सिर्फ सूखी पूजा होगी।
7. शासकीय पूजन में ही पंचामृत पूजन हो सकेगा, केवल दूध और जल ही चढ़ा पाएंगे श्रद्धालु।
8. सिर्फ आरओ के जल से ही शिवलिंग का अभिषेक होना चाहिए।

अभी श्रद्धालु ऐसे करते थे शिवलिंग का अभिषेक
बता दें कि अभी तक श्रद्धालु पंचामृत पूजन में दूध, दही, घी, शक्कर और फलों का रस मिलाकर शिवलिंग पर चढ़ाकर रगड़ते थे। इस तरह से महाकाल की पूजन करने और अभिषेक करने पर शिवलिंग का क्षरण (नुकसान) हो रहा था। हालांकि मंदिर समिति ने  क्षरण रोकने के लिए इससे पहले भी कई तरह के उपाय कर चुकी है।लेकिन अब कोर्ट ने मंदिर समिती को कहा है कि इन निर्देशों का पालन होना चाहिए।

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल