कोरोना ने तबाह किया परिवार: पति की मौत का गम बर्दाश्त नहीं कर सकी पत्नी..नौवीं मंजिल से लगा दी छलांग

Published : May 09, 2021, 02:09 PM IST
कोरोना ने तबाह किया परिवार: पति की मौत का गम बर्दाश्त नहीं कर सकी पत्नी..नौवीं मंजिल से लगा दी छलांग

सार

 यह घटना इंदौर के शैल्बी अस्पताल में घटी, जहां काफी समय से चल रहे इलाज के बाद राहुल जैन ने दम तोड़ दिया। पति का शव देखते ही 35 वर्षीय पत्नी खुशबू जैन छलांग लगा दी। कूदने की आवाज सुनते ही भाई व अन्य रिश्तेदार दौड़े, लेकिन तब तक खुशबू की मौत हो चुकी थी। 

इंदौर (मध्य प्रदेश). कोरोना वायरस की दूसरी लहर में कई हंसते-खेलते परिवारों को तबाह कर दिया। इस महामारी ने लोगों को ऐसा वज्रपात किया है जो शायद कभी किसी ने नहीं देखा होगा। ऐसी एक मार्मिक और दिल दहला देने वाली कहानी मध्य प्रदेश के इंदौर से सामने आई है। जहां पति की संक्रमण से मौत होने के बाद पत्नी ने अस्पताल की नौवीं मंजिल से छलांग लगाकर जान दे दी। इस घटना के बाद पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच गया।

पति का चेहरा देखते ही पत्नी ने लगाई छलांग
दरअसल, यह घटना इंदौर के शैल्बी अस्पताल में घटी, जहां काफी समय से चल रहे इलाज के बाद राहुल जैन ने दम तोड़ दिया। पति का शव देखते ही 35 वर्षीय पत्नी खुशबू जैन छलांग लगा दी। कूदने की आवाज सुनते ही भाई व अन्य रिश्तेदार दौड़े, लेकिन तब तक खुशबू की मौत हो चुकी थी। बताया जा रहा है कि वह वॉशरूम जाने के बहाने से ऊपर गई थीं। 

पत्नी खुद संक्रमित थीं
बता दें कि प्रॉपर्टी ब्रोकर राहुल का 24 अप्रैल को हॉस्पिटल में भर्ती काराया गया था। खुशबू खुद भी संक्रमित थीं और घर पर ही इलाज करवा रही थीं। लेकिन शनिवार को वह राहुल की मौत का पता चला तो अस्पताल पहुंचीं। जहां डिप्रेशन में आकर उसने आत्महत्या कर ली।  घटना की जानकारी मिलते ही घटना स्थल पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है।

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

अंकल ने क्यों नहीं पहना Helmet ? वजह वायरल-पुलिस की अपील सुन कंपनी ने दिया ऑफर
जिस मंदिर के गर्भगृह में एंट्री है बैन, विधायक के बेटे ने वहां की 'दूसरी' शादी