MP में कहर बनकर टूटे Corona से एक दिन में 6 मौत, 80 पुलिसकर्मी संक्रमित तो कई बच्चे भी पॉजिटिव..देखिए हालात

मध्य प्रदेश में कहर बनकर टूट रहे कोरोना की इस थर्ड वेब में अब मौते भी होने लगी हैं। जहां जबलपुर में एक दिन में तीन, ग्वालियर में दो और विदिशा में एक कोरोना संक्रमित की मौत हो गई। वहीं एक दिन में प्रदेश के 80 पुलिसकर्मी संक्रमित हो चुके हैं।

भोपाल. मध्य प्रदेश में कोरोना के नए वैरियंट से आई महामारी की तीसरी लहर कहर बरपा रही है। राज्य सरकार के तमाम कड़ी पाबंदी लगाने के बाद भी संक्रमण रोके नहीं रुक रहा है। कहर बनकर टूट रहे कोरोना की इस थर्ड वेब में अब मौते भी होने लगी हैं। जहां जबलपुर में एक दिन में तीन, ग्वालियर में दो और विदिशा में एक कोरोना संक्रमित की मौत हो गई। बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने कई फैसले लिए हैं। जिसके तहत अब राज्य में 26 जनवरी के ध्वजा रोहण कार्यक्रम में शामिल होने वाले पहली से दसवीं तक के छात्र प्रतिबंध कर दिए गए है।

80 पुलिसकर्मी एक दिन में कोरोना से संक्रमित
दरअसल, पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश में संकमित मरीजों का आंकड़ा सामने आया है वह 4 हजार पार कर चुका है। बुधवार को 4037 नए पॉजिटिव केस आए हैं। जिसमें 80 पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। प्रदेश में अब तक 227 पुलिसकर्मी संक्रमित हो चुके हैं। वर्तमान में कोरोना संक्रमण की दर 5.16%‌ व रिकवरी रेट 96.37% है। कोरोना के कुल एक्टिव केस 17,657 हैं।

Latest Videos

जेल में कैदियों की मुलाकात पर रोक
वहीं कोरोना के कहर के के देखते हुए प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ऐलान किया कि अब 31 मार्च तक जेलों में बंदियों और परिजनों की मुलाकात पूरी तरह से रोक दी गई है, फिलहाल इनकमिंग कॉल के माध्यम से चर्चा हो सकेगी। उन्होंने कहा कि हालात ठीक होने के बाद से मुलाकात का दौर फिर शुरू कर दिया जाएगा।

भोपाल में 47 बच्चे कोरोना संक्रमित
राजधानी भोपाल में बुधवार को पॉजिटिव 863 जो नए कोरोना के मरीज सामने आए हैं उनमें 47 बच्चे शामिल हैं। जिसमें 8 माह का एक बच्चा भी है। एक जनवरी से अब तक 18 साल तक के 240 से ज्यादा बच्चों कोरोना संक्रमण के शिकार हो चुके हैं। साथ ही विधायक पीसी शर्मा की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?