मध्य प्रदेश में 25 अप्रैल तक नहीं होंगे पंचायत चुनाव, जानिए क्या है वो वजह जिसके चलते लिया गया ये फैसला

मध्य प्रदेश पंचायत चुनाव को लेकर बड़ी खबर सामने आई है कि प्रदेश में 25 अप्रैल तक तो फिलहाल पंचायत चुनाव नहीं होंगे। क्योंकि अभी तो राज्य निर्वाचन आयोग ने नए परिसीमन के आधार पर वोटर लिस्ट बनाने के निर्देश दिए हैं।

Asianet News Hindi | Published : Mar 15, 2022 11:37 AM IST / Updated: Mar 15 2022, 05:14 PM IST

भोपाल. हर कोई यही जानना चाहता है कि मध्य प्रदेश में आखिर पंचायत चुनाव कब तक होंगे। इसी बीच पंचायत चुनाव को लेकर बड़ी खबर सामने आई है कि प्रदेश में 25 अप्रैल तक तो फिलहाल पंचायत चुनाव नहीं होंगे। क्योंकि अभी तो राज्य निर्वाचन आयोग ने नए परिसीमन के आधार पर वोटर लिस्ट बनाने के निर्देश दिए हैं।

इस वजह से 25 अप्रैल तक नहीं होंगे चुनाव
दरअसल, राज्य निर्वाचन आयोग ने  निर्देश के अनुसार 16 मार्च से वोटर लिस्ट अपडेट का काम शुरू होगा। जिसमें 4 से 16 अप्रैल तक दावे आपत्ति पेश कर सकेंगे। वहीं  25 अप्रैल को नए वोटर लिस्ट का फाइनल लिस्ट जारी की जाएगी। तब तक और इंतजार करना पड़ेगा। इस हिसाब से  25 अप्रैल तक तो फिलहाल पंचायत चुनाव नहीं होंगे।

Latest Videos

हाईकोर्ट से सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा था चुनाव का मामला
बता दें कि पिछले साल प्रदेश में पंचायत चुनाव होने थे, शिवराज सरकार ने तारीख तक तय कर दी थी। इतना ही नहीं कई उम्मीदवारों ने तो अपना पर्चा भी दाखिल कर दिया था। लेकिन सारी कहानी ओबीसी आरक्षण के चलते पलट गई और चुनाव रद्द हो गए। मध्य प्रदेश सरकार द्वारा जारी अध्यादेश में आरक्षण और रोटेशन का पालन नहीं किया गया था। सरकार के इस निर्णय के बाद मामला हाईकोर्ट से होते हुए सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा था।

Share this article
click me!

Latest Videos

Tulsi Vivah 2024: कब है तुलसी विवाह, जानें पूजन का महत्व और शुभ मुहूर्त
LIVE: प्रियंका गांधी ने तिरुवंबदी के कोडेनचेरी में सुखनेर सभा को संबोधित किया
यूपी मदरसा कानून पर आ गया 'सुप्रीम' फैसला, लाखों छात्रों का जुड़ा था भविष्य । SC on UP Madarsa
Almora Bus Accident: मंजिल तक पहुंचने से पहले ही खत्म हुए सफर... जानें क्यों तनाव में था ड्राइवर
इस एक वजह से बदली गई यूपी-पंजाब और केरल उपचुनाव की तारीख, जानिए क्या है नई डेट