मध्य प्रदेश पंचायत चुनाव को लेकर बड़ी खबर सामने आई है कि प्रदेश में 25 अप्रैल तक तो फिलहाल पंचायत चुनाव नहीं होंगे। क्योंकि अभी तो राज्य निर्वाचन आयोग ने नए परिसीमन के आधार पर वोटर लिस्ट बनाने के निर्देश दिए हैं।
भोपाल. हर कोई यही जानना चाहता है कि मध्य प्रदेश में आखिर पंचायत चुनाव कब तक होंगे। इसी बीच पंचायत चुनाव को लेकर बड़ी खबर सामने आई है कि प्रदेश में 25 अप्रैल तक तो फिलहाल पंचायत चुनाव नहीं होंगे। क्योंकि अभी तो राज्य निर्वाचन आयोग ने नए परिसीमन के आधार पर वोटर लिस्ट बनाने के निर्देश दिए हैं।
इस वजह से 25 अप्रैल तक नहीं होंगे चुनाव
दरअसल, राज्य निर्वाचन आयोग ने निर्देश के अनुसार 16 मार्च से वोटर लिस्ट अपडेट का काम शुरू होगा। जिसमें 4 से 16 अप्रैल तक दावे आपत्ति पेश कर सकेंगे। वहीं 25 अप्रैल को नए वोटर लिस्ट का फाइनल लिस्ट जारी की जाएगी। तब तक और इंतजार करना पड़ेगा। इस हिसाब से 25 अप्रैल तक तो फिलहाल पंचायत चुनाव नहीं होंगे।
हाईकोर्ट से सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा था चुनाव का मामला
बता दें कि पिछले साल प्रदेश में पंचायत चुनाव होने थे, शिवराज सरकार ने तारीख तक तय कर दी थी। इतना ही नहीं कई उम्मीदवारों ने तो अपना पर्चा भी दाखिल कर दिया था। लेकिन सारी कहानी ओबीसी आरक्षण के चलते पलट गई और चुनाव रद्द हो गए। मध्य प्रदेश सरकार द्वारा जारी अध्यादेश में आरक्षण और रोटेशन का पालन नहीं किया गया था। सरकार के इस निर्णय के बाद मामला हाईकोर्ट से होते हुए सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा था।