PM मोदी ने रेहड़ी वालों से की बात, किसी के जज्बे को किया सलाम तो किसी से कहा-आप मुझे टिक्की खिलाएंगे

मध्य प्रदेश के स्ट्रीट वेंडर्स से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संवाद शुरू हो गया है। इस दौरान पीएम प्रदेश के पथ विक्रेताओं से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात कर रहे हैं। उन्होंने सबसे पहले इंदौर में झाड़ू बेचने वाले छगनलाल से बातचीत की। 

भोपाल. मध्य प्रदेश के स्ट्रीट वेंडर्स से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संवाद शुरू हो गया है। इस दौरान पीएम प्रदेश के पथ विक्रेताओं से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात कर रहे हैं। उन्होंने सबसे पहले इंदौर में झाड़ू बेचने वाले छगनलाल से बातचीत की। मोदी ने रेहड़ी वाले से उसके काम में आ रहीं परेशानियां और खर्चे के बार में जानकारी ली। साथ ही पीएम स्वनिधि योजना के लाभ लेने की सलाह दी।

ग्वालियर आएंगे तो टिक्की खिलाएंगे
पथ विक्रेताओं से संवाद कार्यक्रम में पीएम मोदी ने ग्वालियर की टिक्की सेंटर चलाने वाली महिला अर्चना शर्मा से भी बात की है। अर्चना ग्वालियर में टिक्की सेंटर लगाती हैं। उनके दो बच्चे हैं। अर्चना के पति बीमार रहते हैं। इस दौरान पीएम मोदी ने अर्चना से कहा-मैं जब आपके शहर ग्वालियर आऊंगा तो क्या आप मुझे टिक्की खिलाएंगे। 

Latest Videos

सब्जी बेचने वाले से पीएम ने की बात
पीएम मोदी ने रायसेन के सब्जी वाले डालचंद्र कुशवाहा से बातचीत की। इस दौरान डालचंद्र ने बताया कि उनको सरकार की योजनाओं का फायदा कैसे मि रहा है। पीएम ने उनसे आयुष्मान योजना के बारे में जानकारी ली तो डालचंद्र ने कहा-सर हमारा पूरा परिवार इसी से फ्री में इलाज करा रहा है। इसके अलावा मेरी पत्नी को भी क्रेंद सरकार की तरफ से गैस चूल्हा और सिंलेडर मिला है, जिससे अब हम गैस पर खाना बनाकर खा रहे हैं। पत्नी जल्दी खाना बना देती है और मेरे काम में मदद कर देती है।

पीएम ने बताया कैसे सरकार की योजनाओं का उठा सकते हैं लाभ
 पीएम स्वनिधि योजना के बारे में बताते हुए पीएम मोदी ने कहा-इस योजना का मकसद है कि गरीब आदमी एक बार फिर से खड़ा हो सकें। उन्होंने कहा कि अगर इसका सही उपयोग किया जाए तो बड़ा फायदा मिलेगा। इससे रेहड़ी-पटरी वाले लोगों को एक पहचान मिली है। इस योजना का लाभ हर जरूरतमंद लोगों को मिले, जिसका लाभ उठाकर वह अपने काम को शुरू करें। मोदी ने कहा-केंद्र सरकार की सभी योजनाएं गरीबों के लिए संबल बन कर आई हैं। एक समय था जब लोग कागजों के डर से बैंक नहीं जाते थे। लेकिन हम उनके दरवाजे तक पहंचे और जनधन खातों के जरिए गरीब का खाता खुलवाया।

सीएम शिवराज भी सुन रहे वर्चुअल संवाद
पीएम मोदी की इस वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्‍यम से होने वाले आयोजन में मध्‍य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी भोपाल सीएम निवास से जुड़े हुए हैं। जहां वह प्रधानमंत्री और लाभार्थियों के बीच हो रहे वर्चुअल संवाद को सुन रहे हैं। 

इन तीन लोगों से पीएम ने की बात
इस संवाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंदौर सांवेर के छगन लाल वर्मा, ग्वालियर की अर्चना शर्मा और रायसेन के सब्जी के ठेला लगाने वाले डालचंद और रायसेन के सब्जी बेचने वाले कुशवाह से बातचीत की। उनसे पीएम स्वनिधि योजना के बारे में जानकारी ली। पूछा कि इस लोन योजना से किस तरह फायदा हो रहा है।

इस योजना में हितग्राहियों को लोन दिया जा रहा है
बता दें कि इदौर के रवींद्र नाट्य गृह में आयोजित कार्यक्रम में पात्र हितग्राहियों को लोन योजना का लाभ दिया जाएगा। इस कार्यक्रम में सांसद शंकर लालवानी, विधायक, पूर्व विधायक, पूर्व महापौर, पूर्व सभापति, पूर्व एमआईसी सदस्य, पूर्व पार्षद भी रहेंगे। प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि (पीएम स्वनिधि) योजना के अंतर्गत 10 हजार रुपए का ऋण प्रदान किया जा रहा है। इसका ब्याज सरकार देगी।

 4.50 लाख स्ट्रीट वेंडर्स करा चुके हैं रजिस्ट्रेशन 
बता दें कि अकेले मध्यप्रदेश में इस योजना के तहत 4.50 लाख स्ट्रीट वेंडर्स अपना रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। इनमें 4 लाख से अधिक को परिचय-पत्र तथा वेंडर प्रमाण-पत्र जारी दिए जा चुके हैं। मध्‍यप्रदेश सरकार ने 2.45 लाख योग्य लाभार्थियों के आवेदन पोर्टल के जरिये बैंकों के समक्ष प्रस्‍तुत कर दिए हैं। इन आवेदनों में से 1.40 लाख को 140 करोड़ की राशि स्‍वीकृत की जा चुकी है। इस योजना के अंतर्गत देश में कुल स्‍वीकृत आवेदनों में से 47 प्रतिशत मध्‍यप्रदेश से हैं। यानी मध्य प्रदेश इस मामले में पहले नंबर पर है।

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल उगल रहा आग, रहस्यमयी लपटों से ग्रामीणों में सनसनी । Rajasthan News
LIVE🔴: PSLV-C60 SpaDeX Mission | ISRO
नए साल में बदल जाएंगे ये 8 नियम, मिडिल क्लास पर पड़ेगा असर । New Rule From 1 January 2025
पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट से महाकाल भस्म आरती में आग तक, 2024 की 10 घटनाओं । Crime News in Hindi
'सॉरी... दुर्भाग्य से भरा रहा पूरा साल' मणिपुर हिंसा के लिए ये क्या बोले सीएम बीरेन सिंह