
रतलाम/जयपुर. वैलेंटाइन डे एक परिवार की दुनिया उजड़ गई। 12 दिन पहले ही जिस लड़की की शादी हुई थी, मेंहदी का रंग छूटने से पहले ही उसकी और उसके पति की एक हादसे में मौत हो गई। परिवार धार के साला गांव से राजस्थान पूजा के लिए जा रहा था। रास्ते में दूल्हे को झपकी आ गई और कार एक पुलिया से टकरा गई। इस हादसे में दूल्हा-दुल्हन के साथ ही दूल्हे की दो बुआ की मौत हो गई, जबकि दूल्हे की मां की हालत गंभीर बनी हुई है। बता दें कि 12 दिन पहले ही रेणु कुंवर की शादी रविराज सिंह से हुई थी।
तेज रफ्तार के कहर में खत्म हुई 4 जिंदगियां
दरअसल, यह भीषण हादसा सोमवार सुबह रतलाम जिले के प्रकाश नगर फोरलेन हाइवे पर हुआ है। जहां राजस्थान के लिए निकली कार अचानक तेज रफ्तार में पुलिया के बीच बने डिवाइडर से जा टकराई। हादसे की जानकारी लगते ही स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई।
घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने सूचना देकर मौके पर पुलिस को बुलाया। जिसके बाद शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया।
राजस्थान का रहने वाला था मृतक परिवार
बताया जाता है कि यह हादसा बड़ा ही दर्दनाक था, क्योंकि कार के टकराते ही उसके परखच्चे उड़ गए। हादसे में मारने वालों में एक युवक और तीन महिलाएं शामिल हैं। मिली जानकारी के मुताबिक ये परिवार राजस्थान का बताया जा रहा है। जो रतलाम से अपने घर जाने के लिए निकला था। लेकिन पहुंचने से पहले ही सब खत्म हो गया।
इस वहज से होते हैं भयानक एक्सीडेंट
बता दें कि आए दिन सड़क हादसों की तादाद बढ़ती ही जा रही है, मध्य प्रदेश में तमाम कोशिशों के बाद भी हादसे रुकने की बजाय तेजी से बढ़ रहे हैं, इससे पहले भी हादसे के कई मामले सामने आ चुके हैं। ठंड के दिनों में अक्सर सड़क हादसे कोहरे की वजह से ज्यादा होते हैं। क्योंकि धुंध के चलते चालक को सामने का साफ दिखाई नहीं देता है। जिसके चलते उनकी टक्कर हो जाती है। वहीं कुछ एक्सीडेंट गाड़ी ड्राइव करते वक्त झपकी आ जाने के कारण भी होते हैं। तो कुछ एक्सीडेंट अचानक रफ्तार तेज करने और फिर उस पर से नियंत्रण खो देने के चलते हो जाते हैं।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।