वैलेंटाइन डे के दिन दुल्हा-दुल्हन की मौत, 12 दिन पहले हुई थी शादी,मेहंदी का रंग उतरा भी नहीं कि सब खत्म हो गया

आज वैलेंटाइन डे है, प्यार करने वालों के लिए 14 फरवरी से से बड़ा और कोई दिन नहीं। लेकिन प्यार के प्रतीक दिवस पर  मध्य प्रदेश के रतलाम शहर से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। जहां कार से राजस्थान जा रहे एक परिवार का भयानक एक्सीडेंट हो गया।

रतलाम/जयपुर. वैलेंटाइन डे एक परिवार की दुनिया उजड़ गई। 12 दिन पहले ही जिस लड़की की शादी हुई थी, मेंहदी का रंग छूटने से पहले ही उसकी और उसके पति की एक हादसे में मौत हो गई। परिवार धार के साला गांव से राजस्थान पूजा के लिए जा रहा था। रास्ते में दूल्हे को झपकी आ गई और कार एक पुलिया से टकरा गई। इस हादसे में दूल्हा-दुल्हन के साथ ही दूल्हे की दो बुआ की मौत हो गई, जबकि दूल्हे की मां की हालत गंभीर बनी हुई है। बता दें कि 12 दिन पहले ही रेणु कुंवर की शादी रविराज सिंह से हुई थी। 

तेज रफ्तार के कहर में खत्म हुई 4 जिंदगियां
दरअसल, यह भीषण हादसा सोमवार सुबह रतलाम जिले के प्रकाश नगर फोरलेन हाइवे पर हुआ है। जहां राजस्थान के लिए निकली कार अचानक तेज रफ्तार में पुलिया के बीच बने डिवाइडर से जा टकराई। हादसे की जानकारी लगते ही स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई।
घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने सूचना देकर मौके पर पुलिस को बुलाया। जिसके बाद शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया। 

Latest Videos

यह भी पढ़ें-मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर दिल दहलाने वाला हादसा: एक परिवार के 5 लोगों की मौत, देखने वाले भी कांप गए

राजस्थान का रहने वाला था मृतक परिवार
बताया जाता है कि यह हादसा बड़ा ही दर्दनाक था, क्योंकि कार के टकराते ही उसके परखच्चे उड़ गए। हादसे में मारने वालों में एक युवक और तीन महिलाएं शामिल हैं। मिली जानकारी के मुताबिक ये परिवार राजस्थान का बताया जा रहा है। जो रतलाम से अपने घर जाने के लिए निकला था। लेकिन पहुंचने से पहले ही सब खत्म हो गया।

इस वहज से होते हैं भयानक एक्सीडेंट
बता दें कि आए दिन सड़क हादसों की तादाद बढ़ती ही जा रही है, मध्य प्रदेश में तमाम कोशिशों के बाद भी हादसे रुकने की बजाय तेजी से बढ़ रहे हैं, इससे पहले भी हादसे के कई मामले सामने आ चुके हैं। ठंड के दिनों में अक्सर सड़क हादसे कोहरे की वजह से ज्यादा होते हैं। क्योंकि धुंध के चलते चालक को सामने का साफ दिखाई नहीं देता है। जिसके चलते उनकी टक्कर हो जाती है। वहीं कुछ एक्सीडेंट गाड़ी ड्राइव करते वक्त झपकी आ जाने के कारण भी होते हैं। तो कुछ एक्सीडेंट अचानक रफ्तार तेज करने और फिर उस पर से नियंत्रण खो देने के चलते हो जाते हैं। 

यह भी पढ़ें-ये भयावह मंजर देख हर कोई दंग रह गया: सुसाइड करने चलती बस के नीचे लेटा युवक, ऊपर से निकला टायर फिर भी बच गया

यह भी पढ़ें-इंस्पेक्टर को महिला दोस्त ने दिया मौत वाला धोखा! पुलिसवाले ने कर लिया सुसाइड, मरने से पहले गाया दर्दभरा गीत


 

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा