कोरोना के कहर के बीच MP में बड़ा हादसा, अचानक फूटा डैम, कई घरों में भरा पानी, 2 की मौत

Published : Apr 11, 2020, 05:20 PM ISTUpdated : Apr 11, 2020, 05:38 PM IST
कोरोना के कहर के बीच MP में बड़ा हादसा, अचानक फूटा डैम, कई घरों में भरा पानी, 2 की मौत

सार

कोरोना की दहशत के बीच मध्य प्रदेश में एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है। जहां सिंगरौली का ऐश डैम अचानक से फूट गया। जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और चार लापता हैं। 

सिगरौली (मध्य प्रदेश). प्रदेश के सिंगरौली जिले में एक ऐश डैम अचानक से फूट गया, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और चार लापता हैं। वहीं कई घरों में पानी भर गया। दरअसल, यह हादसा शुक्रवार शाम करीब 5 बजे हुआ। सिंगरौली से 20 किलोमीटर दूरी  झांझी, हरहवा गांव में रिलायंस पावर प्लांट का फ्लाई एश डैम फूट गया। जानकारी के मुताबिक, इससे 25 एकड़ के क्षेत्र में लगी फसल तबाह हो गई है। वहीं दूर-दूर तक मलबा फैल गया। 

जान बचाने लोग छतों और पेड़ों पर चढ़े
डैम फूटने के बाद आसपास के क्षेत्र में हडकंप मच गया। गांव में पानी भर जाने से लोगों के साथ-साथ कई मवेशी देर रात तक फंसे रहे। आलम यह था कि लोगों को जान बचाने के लिए घरों की छतों और पेड़ों पर चढ़ना पड़ा।

खबर मिलते ही टीम के साथ मौके पर पहुंचे कलेक्टर
डैम फूटने की जानकारी मिलते ही कलेक्टर केवीएस चौधरी और एसपी व एसडीएम मौके पर पहुचं गए। कलेक्टर ने बताया कि एक परिवार के 5 लोगों के लापता होने की जानकारी सामने आ रही है। यह डैम सिद्धीकला ग्राम पंचायत में आता है और छत्तीसगढ़ की सीमा से लगा हुआ है।

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Chhindwara Newborn Dumped: दिल दहला देने वाली घटना, टॉयलेट में मिला नवजात का शव
MP में लाड़ली बहनों को मिलेंगे 5000 रुपए महीना? CM मोहन यादव ने किया बड़ा ऐलान!