मध्य प्रदेश में भीषण सड़क हादसा: 3 दोस्तों की एक साथ दर्दनाक मौत, हालत देख लोग बोले-बड़ा खतरनाक था एक्सीडेंट

Published : Feb 01, 2022, 01:38 PM ISTUpdated : Feb 01, 2022, 01:40 PM IST
मध्य प्रदेश में भीषण सड़क हादसा: 3 दोस्तों की एक साथ दर्दनाक मौत, हालत देख लोग बोले-बड़ा खतरनाक था एक्सीडेंट

सार

मध्य प्रदेश के सागर जिले से एक दिल दहला देने वाला हादसे की खबर सामने आई है। जिसमें 3 दोस्तों की एक साथ दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद से ही पूरे इलाके में सनसनी फैली हुई है। पुलिस ने मृतको की पहचान करके उनके शवों को मोर्चरी में रखवा दिया।

सागर, मध्य प्रदेश के सागर जिले से भयानक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। जहां एक अज्ञात वाहन ने कार को सामने से जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें तीन युवायों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि टक्कर मारने के बाद ड्राइवर रफ्तार में गाड़ी सहित भाग गया। घटना की जानकारी लगते ही स्थानीय लोग स्पॉट पर पहुंचे और पुलिस को सूचित कर बुलाया गया।

एक्सीडेंट बड़ा ही खतरनाक था..खून से सने थे शव
दरअसल, यह भीषण एक्सीडेंट मंगलवार को सागर जिले के बांदरी थाना इलाके में हुई। जहां पर  ट्रक ने रफ्तार में कार को टक्कर मार दी।  खबर लगते ही बांदरी पुलिस मौके पर पहुंची और खून से लथपथ युवकों को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। इसके बाद उन्हें बांदरी अस्पताल लाया गया, लेकिन डॉक्‍टरों ने पहुंचते ही उन्‍हें मृत घोषित कर दिया।

हवा में उछल गई कार..अगला हिस्सा हो गया चकना चूर
बताया जा रहा कि यह हादसा उस वक्त हुआ जब एक कार से तीन दोस्त सागर के पास से ढाबा से खाना खाकर गांव वापस लौट रहे थे। उसी दौरान मालथौन की ओर से आ रहे ट्रक ने कृषि उपज मंडी के पास कार को टक्कर मार दी। एक्सीडेंट इतना खतरनाक था कि कार के पूरी तरह से परखच्चे उड़ गए। जिसका अंदाजा कार की बुरी हालत को देखकर लगाया जा सकता है। कार की स्पीड इतनी तेज थी कि ट्रक के टक्कर लगते ही उसके पहिए हवा में ऊपर उठ गए। कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से चकना चूर हो गया।

ये कैसी किस्मत तीन दोस्तों को मिली एक साथ मौत
गांव में एक साथ तीन युवाओं की मौत के बाद  मातम का माहौल है। ग्रामीणों ने बताया कि तीनों युवक मिलनसार स्वभाव के थे। अक्सर तीनों एक साथ घूमने के लिए निकलते थे, लेकिन किस्मत देखो तीनों को मौत मिली तो भी एक साथ। पुलिस ने आज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है।  

यह भी पढ़ें-मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर दिल दहलाने वाला हादसा: एक परिवार के 5 लोगों की मौत, देखने वाले भी कांप गए

 

यह भी पढ़ें-ये भयावह मंजर देख हर कोई दंग रह गया: सुसाइड करने चलती बस के नीचे लेटा युवक, ऊपर से निकला टायर फिर भी बच गया

यह भी पढ़ें-इंस्पेक्टर को महिला दोस्त ने दिया मौत वाला धोखा! पुलिसवाले ने कर लिया सुसाइड, मरने से पहले गाया दर्दभरा गीत

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

MP: पहली बार विधायक से मंत्री प्रतिमा बागरी कौन?, भाई की वजह से खतरे में कुर्सी?
MP : बीच जंगल में चलती बस में कराई महिला की डिलेवरी? यात्रियों के उड़ गए होश