मिलिए इस मुस्लिम डॉक्टर से.. दवा पर्चे पर Rx की जगह लिखते हैं श्री हरि, अंग्रेजी नहीं हिंदी में है नुस्खा

मध्य प्रदेश के सागर जिले में एक डेंटिस्ट हैं डॉक्टर औसफ अली। इनकी पत्नी भी डेंटिस्ट हैं। इन दिनों इनका प्रिस्क्रिप्शन लेटर यानी नुस्खा पर्चा सोशल मीडिया पर वायरल है। डॉक्टर दरअसल पिछले दिनों मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की एक अपील को फॉलो कर रहे हैं। 

सागर। सोशल मीडिया पर मध्य प्रदेश के एक डॉक्टर का मरीजों को लिखा जाने वाला प्रिस्क्रिप्शन लेटर यानी नुस्खा पर्चा वायरल रहा है। इस पर्चे समेत पूरे मामले की जो खास बात है वो ये कि पर्चा हिंदी में लिखा है। स्पष्ट शब्दों में साफ-साफ और विस्तृत लिखा है। इस पर ऊपर श्री हरि भी लिखा है और यह एक मुस्लिम डॉक्टर द्वारा लिखा गया पर्चा है। जी हां, ये सब पढ़ने के बाद चौंकिए नहीं, क्योंकि यह बिल्कुल सच है। 

हर दिलचस्प मामला मध्य प्रदेश के सागर जिले का है। डॉक्टर का नाम है औसफ अली, वे डेंटिस्ट हैं और सागर में ही प्रावेट प्रैक्टिस करते हैं। वे अपने पर्चे पर सबसे ऊपर श्री हरि लिखना नहीं भूलते। इसके बाद जो कुछ भी लिखेंगे वह हिंदी में और साफ-साफ लिखेंगे, जिससे हर कम पढ़ा-लिखा शख्स भी इसे समझ सके। औसफ अली ने यह काम राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से प्रभावित होकर पिछले दिनों उनकी ओर से इस संबंध में की गई एक अपील को फॉलो करते शुरू किया है।

Latest Videos

 

 

बतौर डेंटिस्ट प्राइवेट प्रैक्टिस करने वाले औसफ अली ने एमबीबीएस की डिग्री ली हुई है। यही नहीं, औसफ अली की पत्नी भी डेंटिस्ट हैं। दोनों एक ही क्लिनिक पर बैठते हैं और मरीज देखते हैं। कुछ दिन पहले एक सार्वजनिक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने मंच से डॉक्टरों से अपील की थी कि आप पर्चे पर आरएक्स की जगह श्री हरि लिखे और इसके बाद नुस्खा और दवा। 

'पर्चा ऐसा ही होना चाहिए, जिसे सभी पढ़ सकें और जान सकें'
मीडिया रिर्पोट्स के मुताबिक, औसफ अली मुख्यमंत्री की अपील को सही मानते हैं और इसी लिए उन्होंने यह प्रयास शुरू किया है। औसफ अली के मुताबिक, डॉक्टर बीमारी ठीक करते हैं। प्रिस्क्रिप्शन लिखते हैं। यह ऐसा होना चाहिए, जिसे सभी जान सकें और पढ़ सकें कि क्या बीमारी और अब तक क्या इलाज हुआ है। कौन सी दवाएं दी जा रही है। इसे हर कोई समझेगा तो कोई बुराई नहीं है। इससे हिंदी भाषा को भी बढ़ावा ही मिलेगा, जो अच्छी बात है। 

खबरें और भी हैं.. 

Deepawali 2022: क्या होता है ग्रीन पटाखा, जानिए पारंपरिक पटाखों से कितना कम होता है इनका प्रदूषण स्तर

अब भी होती है ऐसी पढ़ाई, कबूतर.. खरहा.. गमला पढ़ते बच्चे के हावभाव देख यूजर्स ने पूछा- हाउज द जोश

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी