फिर बजेगी घंटी: MP में दीपावली बाद खुलेंगे सभी स्कूल, छोटे बच्चों से 12वीं तक की क्लासेस रेगुलर शुरू

9वीं से 12वीं तक की कक्षाएं 20 से 25 नवंबर से शुरू की जा सकती हैं। वहीं छोटे बच्चे की 6वीं से 8वीं तक क्लासेस अगले माह यानि 1 दिसंबर से शुरू करने की तैयारी की गई है। शिक्षा विभाग ने कोरोना को देखते हुए नई गाइडलाइन तैयार की है

Asianet News Hindi | Published : Nov 13, 2020 9:43 AM IST

भोपाल. देश में फैल रहे कोरोना वायरस के खतरे के चलते पिछले कई माह से प्रदेश के सभी स्कूल-कालेज बंद चल रहे हैं। अब मध्य प्रदेश सरकार ने 20 नवंबर से स्कूल खोलने की तैयारी कर ली है। बताया जा रहा है कि स्कूल शिक्षा विभाग ने विभागीय नोटशीट मुख्यमंत्री कार्यालय को भेज दी है। जिसमें सारी गाइडलाइन के बारे में लिखा हुआ है।

छोटे बच्चों से लेकर 12वीं तक की क्लासेस लगेंगी
मिली जानकारी के मुताबिक,  9वीं से 12वीं तक की कक्षाएं 20 से 25 नवंबर से शुरू की जा सकती हैं। वहीं छोटे बच्चे की 6वीं से 8वीं तक क्लासेस अगले माह यानि 1 दिसंबर से शुरू करने की तैयारी की गई है। शिक्षा विभाग ने कोरोना को देखते हुए नई गाइडलाइन तैयार की है, जो जल्द ही प्रदेश के सभी निजी और सरकारी स्कूलों को भेज दी जाएगी।

Latest Videos

मुख्यमंत्री लेंगे आखिरी फैसला
बताया जा रहा है कि शिक्षा विभाग ने सीएम कार्यालय में जो प्रस्ताव भेजा है उसमें कहा गया है कि मिडिल व हाई स्कूल सप्ताह में 6 की जगह 4 दिन खोले जा सकते हैं। स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने बताया कि हमारे विभाग ने  20 से 25 नवंबर के बीच खोलने की तैयारी कर ली है। लेकिन मुख्यमंत्री ही अंतिम फैसला लेंगे। इतना ही नहीं उन्होंने बताया कि पहले बच्चो के अभिभावकों से चर्चा के बाद स्कूल खोले जाएंगे।

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: पवन खेड़ा ने महाराष्ट्र सरकार पर 10,000 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप लगाया
'पकड़ा लेकिन मारा नहीं...' बहराइच एनकाउंटर पर मृतक की पत्नी का बड़ा सवाल । Bahraich News
CM बनते ही नायब सिंह सैनी ने दे डाला अल्टीमेटम #Shorts
तेल या घी? दिवाली पर कौन सा दीपक जलाएं? । Diwali 2024
धनतेरस पर जरूर खरीदें 5 में से कोई 1 चीज #Shorts