विवार को हुई प्रदेश क्राइसिस कमेटी की बैठक में इन शहरों के बढ़ते केस को देखकर लॉकडाउन बढ़ाने पर फैसला लिया। जिसके तहत सभी पाबंदियां पहले की तरह ही रहेंगी। पहले जिला कलेक्टर ने 26 अप्रैल तक भोपाल में कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया था। लेकिन अब यह बढ़ाकर 3 मई की सुबह छह बजे तक कर दिया है।
भोपाल. मध्य प्रदेश में कोरोना से हालात सुधरने की जगह बिगड़ते जा रहे हैं। शिवराज सरकार ने संक्रमण की चेन तोड़ने और बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रदेश के 6 शहरों में लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है। जिसमें राजधानी भोपाल समेत, छिंदवाड़ा, जबलपुर, सागर, गुना और रतलाम शामिल हैं। बता दें कि इससे पहले इससे पहले बैतूल और अशोकनगर में लॉकडाउन 3 मई तक बढ़ाया गया था।
सभी पाबंदियां पहले की तरह ही रहेंगी
दरअसल, रविवार को हुई प्रदेश क्राइसिस कमेटी की बैठक में इन शहरों के बढ़ते केस को देखकर लॉकडाउन बढ़ाने पर फैसला लिया। जिसके तहत सभी पाबंदियां पहले की तरह ही रहेंगी। बता दें कि इससे पहले जिला कलेक्टर ने 26 अप्रैल तक भोपाल में कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया था। लेकिन अब यह बढ़ाकर 3 मई की सुबह छह बजे तक कर दिया है। अब ऐसे में माना जा रहा है कि इंदौर और ग्वालियर में भी लॉकडाउन बढ़ाया जा सकता है।
सरकार के मुख्य सचिव हुए पॉजिटिव
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं।रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद बैंस को भोपाल के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। संक्रमण के चलते मुख्य सचिव पीएम मोदी की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग बैठक में शामिल नहीं हो सके थे।
एक दिन में 13 हजार पार हुए मामले
मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान 13 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। वहीं मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 1 दिन 100 के करीब मौतें भी हुईं। राजधानी भोपाल में 1802 संक्रमित मिले। यह एक दिन में अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इंदौर में 1926, ग्वालियर में 1220, जबलपुर में 820, सागर में 413, छतरपुर में 367 और सीधी में 336 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं। इसके साथ ही प्रदेश में अब तक संक्रमितों का आंकड़ा 5 लाख के के पास पहुंच गया है।