पुलिस इंस्पेक्टर के बेटे ने पिता की रिवॉल्वर से उड़ा ली अपनी खोपड़ी. परीक्षा में नकल करने से दुखी था वो

 यह दुखद घटना इंदौर के लसुड़िया थाना क्षेत्र की है। जहां 21 वर्षीय प्रवीण शुक्ला नाम के छात्र ने अपने पिता की लाइसेंसी 12 बोर बंदूक से घर की बाथरूम में जाकर सुसाइड कर लिया। मृतक बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (BBA) फाइनल ईयर का छात्र था। 

इंदौर (मध्य प्रदेश). आपने अभी तक कर्ज और प्यार में नाकामी के चलते खूब सुसाइड करते लोगों को सुना होगा। लेकिन मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में एक पुलिस इंस्पेक्टर के बेटे ने अपने पिता की सर्विस रिवॉल्वर लेकर खुद को उड़ा लिया। वह भी इस वजह से की उसने अपने कॉलेज के एग्जाम में नकल की थी और वह पकड़ा गया। बस इसी बात से वो अक्सर दुखी रहने लगा था। वह इतना डिप्रेशन में आ गया कि उसने अपनी जिंदगी खत्म करने का फैसला कर लिया।

पिता की 12 बोर से उड़ा ली अपनी खोपड़ी
दरअसल, यह दुखद घटना इंदौर के लसुड़िया थाना क्षेत्र की है। जहां 21 वर्षीय प्रवीण शुक्ला नाम के छात्र ने अपने पिता की लाइसेंसी 12 बोर बंदूक से घर की बाथरूम में जाकर सुसाइड कर लिया। मृतक बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (BBA) फाइनल ईयर का छात्र था। मामले की जानाकारी देते हुए थाना के प्रभारी इंद्रमणि पटेल ने बताया कि प्रवीण फाइनल इयर के एग्जाम में नकल करते पकड़ा गया था। यही बात उसके दिल में घर कर गई और वह उदास रहने लगा था।

Latest Videos

परिवार को अस्पताल ले जाना का मौका भी नहीं मिला
मामले जांच कर रही पुलिस ने बताया कि प्रवीण एग्जाम सेंटर से निकलने बाद सीधे अपने घर आया था। जहां उसने सबसे पहले अपने पिता की 12 बोर की लाइसेंसी बंदूक उठाई और उसे लेकर बाथरुम में चला गया। जिसके बाद उसने अपनी खोपड़ी पर बंदूक से फायर कर लिया। गोली चलने की आवाज जब घरवारों को सुनाई दी तो बाथरुम की तरफ भागे। लेकिन जब तक उन्होंने दरवाजा खोला तब तक प्रवीण की सांसे थम चुकी थीं। पास में बंदूक पड़ी थी और चारों तरफ खून ही खून बिखरा पड़ा था। यानि अस्पताल तक ले जाने का मौका भी नहीं मिला। हालांकि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की Arvind Kejriwal के खिलाफ चार्जशीट