ऑनलाइन गेम की लत: MP में बेटे ने मम्मी का सोने का हार और पापा की चेन चुराई..कई दिन से कर रहा था घर में चोरी

 मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। जहां दो बच्चों ने फ्री फायर गेम के चलते अपने ही घर में चोरियां कर लीं। मां का सोने का हार और पिता की गोल्ड चुरा डाली। दोनों को गेम के दलदल में ऐसे पड़े कि वह रिचार्ज कराने के लिए अपने-अपने घरों में आए दिन चोरियां करने लगे थे।

छतरपुर (मध्य प्रदेश). ऑनलाइन गेम का भूत बच्चों में इस कदर बढ़ रहा है कि वह इसकी लत में कई बड़ी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले से एक ऐसी ही हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। जहां दो बच्चों ने फ्री फायर गेम के चलते अपने ही घर में चोरियां कर लीं। मां का सोने का हार और पिता की गोल्ड चुरा डाली। 

ऑनलाइन क्लास के लिए माता-पिता ने दिया था मोबाइल
दरअसल, यह चौंकाने वाली खबर छतरपुर जिले के बुंदेलखंड गैरेज मुहल्ले की है। जहां 16 और 12 साल के दो बच्चों को ऑनलाइन गेम की बुरी लत लगी हुई थी। दोनों आपस में दोस्त थे, इसिलए एक साथ गेम खेलते थे। दोनों को माता-पिता ने  कोरोना काल के दौरान ऑनलाइन क्लास अटैंड करने के लिए मोबाइल दिलाया था। लेकिन वो इसका गलत इस्तेमाल करने लगे थे। क्लाज के बहाने वो  फ्री फायर गेम खेलने लग जाते थे।

Latest Videos

कई दिन से बच्चे अपने घर में कर रहे थे चोरी
बता दें कि दोनों को गेम के दलदल में ऐसे पड़े कि वह रिचार्ज कराने के लिए अपने-अपने घरों में आए दिन चोरियां करने लगे थे। हालांकि इस बात से उनके परिजन अनजान थे, उनको लगता था कि कोई चोर ही उनके घर में चोरियां कर रहा है। जिसके लिए उऩ्होंने  पुलिस में कई बार शिकायत भी दर्ज करवाई। 

गहने बेचने से पहले पकड़ी गई चोरी
पुलिस ने जब आसपास के लोगो और बच्चों से पूछताछ की इन बच्चों की करतूत का खुलासा हो गया। पता चल गया कि यह चोरी कोई और ने नहीं, बल्कि उनके ही बच्चों ने की थी। जहां 12 साल के लड़के ने अपने घर से मां का 4 तोले का सोने का हार और पापा की चेन चुराई थी। जांच के मुताबिक, दोनों अब तक 20 हजार नगदी भी चुरा चुके हैं। हालांकि यह अच्छी बात हो कि वह गहनों को बेचने ही वाले थे, लेकिन इससे पहले उनकी चोरी पकड़ी गई।

गेम की लत में 11 साल के बच्चे ने लगा ली थी फांसी
बता दें कि पिछले महीने 13 जनवरी को राजधानी भोपाल से ऑनलाइन गेम की लत के चलते ही 11 साल के बच्चे ने फांसी अपनी जान दे दी थी। इस बच्चे का नाम सूर्यांश था, जो शंकराचार्य नगर बजरिया में रहता था। उसके पिता  योगेश ओझा ऑप्टिकल की दुकान चलाते हैं। सूर्यांश सेंट जेवियर स्कूल अवधपुरी में 5वीं का स्टूडेंट था। जिस वक्त उसने फांसी लगाई थी, उस दौरान घर में कोई नहीं था। 

यह भी पढ़ें-सावधान: 5वीं क्लास के बच्चे ने एक टारगेट में कर लिया सुसाइड, मां से कहा था-देखो मम्मी ऐसे लगाते हैं ना फांसी

यह भी पढ़ें-बेहद Shocking पल: दो सगे भाई खेल रहे थे Online Game, सामने से आई ट्रेन और दोनों की मौत..देखने वाले भी कांप गए

Share this article
click me!

Latest Videos

Wayanad Elecion Results: बंपर जीत की ओर Priyanka Gandhi, कार्यालय से लेकर सड़कों तक जश्न का माहौल
LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
महाराष्ट्र चुनाव रिजल्ट पर फूटा संजय राउत का गुस्सा, मोदी-अडानी सब को सुना डाला- 10 बड़ी बातें
एकनाथ शिंदे या देवेंद्र फडणवीस... कौन होगा महाराष्ट्र का अगला सीएम? डिप्टी सीएम ने साफ कर दी तस्वीर
LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live