इंदौर में BJP नेता के बेटे की दिनदहाड़े की हत्या, जरा सी बात पर चले लाठी-डंडे और चाकू..धूल से खून तक का मामला

Published : Mar 24, 2022, 03:18 PM IST
इंदौर में BJP नेता के बेटे की दिनदहाड़े की हत्या, जरा सी बात पर चले लाठी-डंडे और चाकू..धूल से खून तक का मामला

सार

मध्य प्रदेश के इंदौर शहर से दो गुटों का खूनी संघर्ष का मामला सामने आया है। जहां जरा सी बात पर बात इतनी बिगड़ गई की आरोपियों ने बीजेपी नेता की चाकू घोंपकर हत्या कर दी। 

इंदौर (मध्य प्रदेश). अक्सर देखा जाता है कि जरा-जरा सी बात पर इतना विवाद बढ़ जाता है कि मामला हत्या तक जा पहुंचता है। मध्य प्रदेश  के इंदौर से एक ऐसी वारदात सामने आई है, जहां मामूली बात को लेकर दो गुटों बात बिगड़ गई और देखते ही देखते खूनी संघर्ष में तब्दील हो गई। जहां दूसरे पक्ष के लोगों ने भाजपा नेता उदय सिंह चौहान के बेटे सुजीत चौहान की चाकू घोंपकर हत्या कर दी। इस घटना के बाद पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच गया।

धूल से शुरू हुआ मामला खून तक पहुंचा
दरअसल, यह पूरा मामला इंदौर से सटे पिगडंबर गांव का है, जहां एक खाली प्लाट पर राजा वर्मा नाम का युवक बोरिंग का काम करवा रहा था। जिसके चलते धूल उड़ रही थी, बस इसी को लेकर दूसरे पक्ष के लोगों ने इस कुछ देर बंद करने को कहा। लेकिन राजा वर्मा उल्टा उनसे उलझ पड़ा। देखते ही देखते गांव के लोगों ने ने बाईपास पर चक्का जाम कर दिया और हंगामा काटने लगे।

यह भी पढ़ें-खूबसूरत बीवी का खौफनाक इंतकाम: राजस्थान के भरतपुर जिले की घटना, पत्नी ने एक झटके में पति को दी भयानक मौत

लाठी-डंडे के साथ चाकू जमकर बरसाए
यह मामूली सा विवाद इतना बढ़ गया कि इस दौरान आरोपियों ने कई गाड़ियों को आग भी लगा दी। दोनों पक्षों के लोग एक दूसरे पर लाठी-डंडे बरसाने लगे और एक-दूसरे पर चाकूओं से हमला तक करने लगे। हाईवे पर चीख-पुकार मच गई। इसी दौरान भाजपा नेता उदय चौहान के इकलौते बेटे सुजीत को चाकू मार दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत गई।

कलेक्टर से लेकर डीआईजी और एसपी भी पहुंचे
मामले की जानकारी लगते ही भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा। कलेक्टर मनीष सिंह, अपर कलेक्टर पवन जैन से लेकर डीआईजी, एसपी और टीआई सहित तमाम अफसर पहुंचे। जहां कलेक्टर ने आरोपियों के देवपुरी कॉलोनी बने मकानों को तोड़ने का आदेश दिया। बता दें यह मकान पहले से ही सरकारी जमीन पर मकान अवैध रूप से बनाए गए हैं। फिलहाल पुलिस और प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं।

यह भी पढ़ें-ट्यूशन टीचर बेटे को बांधती थी राखी, पिता से बनाए कई बार संबंध, फिजिकल होने में प्रेमी ने खर्च कर दिए 40 लाख

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Bhopal Weather Today: मकर संक्रांति पर भोपाल का मौसम कैसा रहेगा? दिखेगा ठंड और धूप का शानदार मेल
MP: स्कूल शिक्षा विभाग के निर्माण कार्य समय पर पूरे हों, मंत्री उदय प्रताप सिंह ने दिया तकनीकी विंग बनाने का आदेश