इंदौर में BJP नेता के बेटे की दिनदहाड़े की हत्या, जरा सी बात पर चले लाठी-डंडे और चाकू..धूल से खून तक का मामला

मध्य प्रदेश के इंदौर शहर से दो गुटों का खूनी संघर्ष का मामला सामने आया है। जहां जरा सी बात पर बात इतनी बिगड़ गई की आरोपियों ने बीजेपी नेता की चाकू घोंपकर हत्या कर दी। 

इंदौर (मध्य प्रदेश). अक्सर देखा जाता है कि जरा-जरा सी बात पर इतना विवाद बढ़ जाता है कि मामला हत्या तक जा पहुंचता है। मध्य प्रदेश  के इंदौर से एक ऐसी वारदात सामने आई है, जहां मामूली बात को लेकर दो गुटों बात बिगड़ गई और देखते ही देखते खूनी संघर्ष में तब्दील हो गई। जहां दूसरे पक्ष के लोगों ने भाजपा नेता उदय सिंह चौहान के बेटे सुजीत चौहान की चाकू घोंपकर हत्या कर दी। इस घटना के बाद पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच गया।

धूल से शुरू हुआ मामला खून तक पहुंचा
दरअसल, यह पूरा मामला इंदौर से सटे पिगडंबर गांव का है, जहां एक खाली प्लाट पर राजा वर्मा नाम का युवक बोरिंग का काम करवा रहा था। जिसके चलते धूल उड़ रही थी, बस इसी को लेकर दूसरे पक्ष के लोगों ने इस कुछ देर बंद करने को कहा। लेकिन राजा वर्मा उल्टा उनसे उलझ पड़ा। देखते ही देखते गांव के लोगों ने ने बाईपास पर चक्का जाम कर दिया और हंगामा काटने लगे।

Latest Videos

यह भी पढ़ें-खूबसूरत बीवी का खौफनाक इंतकाम: राजस्थान के भरतपुर जिले की घटना, पत्नी ने एक झटके में पति को दी भयानक मौत

लाठी-डंडे के साथ चाकू जमकर बरसाए
यह मामूली सा विवाद इतना बढ़ गया कि इस दौरान आरोपियों ने कई गाड़ियों को आग भी लगा दी। दोनों पक्षों के लोग एक दूसरे पर लाठी-डंडे बरसाने लगे और एक-दूसरे पर चाकूओं से हमला तक करने लगे। हाईवे पर चीख-पुकार मच गई। इसी दौरान भाजपा नेता उदय चौहान के इकलौते बेटे सुजीत को चाकू मार दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत गई।

कलेक्टर से लेकर डीआईजी और एसपी भी पहुंचे
मामले की जानकारी लगते ही भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा। कलेक्टर मनीष सिंह, अपर कलेक्टर पवन जैन से लेकर डीआईजी, एसपी और टीआई सहित तमाम अफसर पहुंचे। जहां कलेक्टर ने आरोपियों के देवपुरी कॉलोनी बने मकानों को तोड़ने का आदेश दिया। बता दें यह मकान पहले से ही सरकारी जमीन पर मकान अवैध रूप से बनाए गए हैं। फिलहाल पुलिस और प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं।

यह भी पढ़ें-ट्यूशन टीचर बेटे को बांधती थी राखी, पिता से बनाए कई बार संबंध, फिजिकल होने में प्रेमी ने खर्च कर दिए 40 लाख

Share this article
click me!

Latest Videos

'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live
संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के साथ महा विकास अघाड़ी को लगा है एक और जबरदस्त झटका