मध्य प्रदेश के विदिशा जिले से एक बेहद मार्मिक खबर सामने आई है। जहां एक युवक ने अपनी जिंदगी से दुखी होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की 2 साल की बेटी अपने पिता के शव के पास पूरी रात रोती रही।
विदिशा. मध्य प्रदेश के विदिशा जिले से एक बेहद मार्मिक खबर सामने आई है। जहां एक युवक ने अपनी जिंदगी से दुखी होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की 2 साल की बेटी अपने पिता के शव के पास पूरी रात रोती रही। मासूम कोई गोद में उठाने वाला भी नहीं था। क्योंकि 4 महीने पहले ही युवक की पत्नी की कोरोना से मौत हो चुकी है।
पत्नी के गम में पति भी छोड़ गया दुनिया
दरअसल, विदिशा जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के में रहने वाले किसान प्रदीप अहिरवार (38) ने आत्महत्या कर ली। काफी देर तक जब प्रदीप के घर से कोई हलचल नहीं हुई तो पड़ोंसियों ने परिवार को इसके बारे में जानकारी दी। कुछ देर बाद मृतक के भाई ने खिड़की से झांककर देखा प्रदीप फंदे पर लटका था। वही मासूम बेटी रौनक की रोने की आवाज आ रही थी। इसके बाद घर का दरवाजा तोड़ा और पुलिस को बुलाकर शव फंदे से उतारा गया।
अनाथ हुई मासूम को कौन संभालेगा
पुलिस ने शुरूआती जांच में बताया कि प्रदीप ने शनिवार रात को ही आत्महत्या की है। पूरी रात मासूम की बेटी रोती रही। घर में वह अकेला था इसलिए कोई मासूम को संभालने वाला नहीं था। भाई ने बताया कि भाभी की मौत के बाद से भैया अक्सर उदास रहने लगे थे। किसी से ज्यादा बात नहीं करते थे। मन होता तो हमारे घर आते नहीं तो फोन पर ही हालचाल पूछ लेते थे। वह अक्सर ही कहते थे कि अब इस बच्ची को कौन संभालेगा और वही हुआ।
इसे भी पढ़ें-11वीं के छात्र ने किया सुसाइड: लिखा- सिर्फ सिंगर अरिजीत सिंह पूरी कर सकते हैं मेरी अंतिम इच्छा