दुखद मामला: 6वीं क्लास के बच्चे ने किया सुसाइड, माता-पिता की इस बात से था दुखी..उनके बाहर जाते ही जिंदगी खत्म

Published : Feb 13, 2022, 01:45 PM IST
दुखद मामला: 6वीं क्लास के बच्चे ने किया सुसाइड, माता-पिता की इस बात से था दुखी..उनके बाहर जाते ही जिंदगी खत्म

सार

ध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक दिल को झकझोर देने वाली कहानी सामने आई है। जहां एक  6वीं के स्टूडेंट ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। इस घटना के बाद से परिवार बुरी तरह से बिलख रहा है। बताया जा रहा है कि बच्चा माता-पिता की एक बात से इतना दुखी हो गया कि उसने अपनी जिंदगी खत्म करने का फैसला कर लिया।

भोपाल. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक दिल को झकझोर देने वाली कहानी सामने आई है। जहां एक  6वीं के स्टूडेंट ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। इस घटना के बाद से परिवार बुरी तरह से बिलख रहा है। वहीं मामले की जानकारी मिलेते ही मौके पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि बच्चा माता-पिता की एक बात से इतना दुखी हो गया कि उसने अपनी जिंदगी खत्म करने का फैसला कर लिया।

घर पर नहीं थे माता-पिता और बच्चे ने कर लिया सुसाइड
दरअसल, यह दुखद घटना भोपाल के गोविंदपुरा थाने इलाके का है। जहां शनिवार रात आर्यन नाम का 6वीं के स्टूडेंट फांसी का फंदा बनाकर लटक गया। सबसे पहले उसे  बड़े भाई ने उसे फांसी के फंदे पर लटका देखा और माता-पिता को फोनकर घर बुलाया। क्योंकि पेरेंट्स किसी रिश्तेदार के यहां करोंद में एक शादी में गए हुए थे।

यह भी पढ़ें-सावधान: 5वीं क्लास के बच्चे ने एक टारगेट में कर लिया सुसाइड, मां से कहा था-देखो मम्मी ऐसे लगाते हैं ना फांसी

माता-पिता की इस बात से दुखी था बेटा
पुलिस अधिकारी  ASI धनराज सिंह ने बताया कि शरूआती जांच में पता चला है कि मृतक आर्यन अपने पिता किशन करोसिया और मां के साथ  शादी में जाना चाहता था। लेकिन  पेरेंट्स उसे साथ नहीं ले गए और भाई के साथ घर पर ही छोड़कर चले गए। बस यही बात उसके दिल में घर कर गई और उसने इतना खतरनाक कदम उठा लिया। आर्यन सेंट जेवियर स्कूल में पढ़ता था, वहीं इसी स्कूल में उसके पिता टीचर थे।

पिछले महीने भी 5वीं क्लास के बच्चे ने की खुदखुशी
बता दें कि पिछले महीने ही भोपाल शंकराचार्य नगर बजरिया इलाके में रहने वाले एक  5वीं क्लास के बच्चे ने  फ्री फायर गेम के चलते सुसाइड कर लिया था। हैरानी की बात यह है कि यह बच्चा भी सेंट जेवियर स्कूल का स्टूडेंट था। साथ इस दौरान भी उसके माता-पिता घर पर नहीं थे। बच्चे के माता-पिता ने इस घटना के बाद सभी से अपील की थी की आज के  समय में छोटे बच्चों को घर में अकेला नहीं छोड़ें।

यह भी पढ़ें-बेहद Shocking पल: दो सगे भाई खेल रहे थे Online Game, सामने से आई ट्रेन और दोनों की मौत..देखने वाले भी कांप गए

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Bhopal Weather Today: मकर संक्रांति पर भोपाल का मौसम कैसा रहेगा? दिखेगा ठंड और धूप का शानदार मेल
MP: स्कूल शिक्षा विभाग के निर्माण कार्य समय पर पूरे हों, मंत्री उदय प्रताप सिंह ने दिया तकनीकी विंग बनाने का आदेश