शादी करो नहीं तो जान दे दूंगी: सिंगरौली में बॉयफ्रेंड के घर जाकर अड़ी युवती, बोली-कुछ कर लो मैं हटने वाली नहीं

लड़की का कहना है कि वह लंबे समय से रिलेशन में थी लेकिन अब उसका बॉयफ्रेंड शादी से इनकार कर रहा है। जब तक वह शादी के लिए हां नहीं कर देता तब तक वह उसके घर से जाएगी नहीं। पुलिस और स्थानीय लोग उसे समझा रहे हैं लेकिन वह मानने को तैयार नहीं है।

सिंगरौली : मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के सिंगरौली (Singrauli) में प्यार को पाने एक लड़की अपने बॉयफ्रेंड के घर पहुंच गई है। वह वहीं धरना दे रही है। उसकी जिद है कि लड़का उससे शादी करे। युवती लगातार धमकी दे रही है कि या तो वह उससे शादी करे, वरना मैं सुसाइड कर लूंगी। जब लोगों ने उसे समझाने की कोशिश की तो उसने कहा कि उसकी जान क्यों न चली जाए लेकिन वह यहां से हटने वाली नहीं है। वहीं दूसरी तरफ उसका बॉयफ्रेंड उससे शादी के लिए तैयार नहीं हो रहा है। मामला बढ़ता देख पुलिस और आसपास के लोग वहां पहुंच गए हैं। युवती को समझाने की कोशिश की जा रही है। लेकिन वह मानने को तैयार नहीं है।

शादी नहीं तो जान दे दूंगी
लड़की का कहना है कि दोनों की मुलाकात कॉलेज में हुई थी। तीन साल पहले दोनों बैढ़न के एक कॉलेज में पढ़ाई करती थी। वहीं पर रंजीत से उसकी नजदीकियां बढ़ी थी। पहले दोनों में दोस्ती हुई और बाद में यही दोस्ती प्यार में बदल गई। उसका आरोप है कि युवक ने शादी का झांसा देकर वह उसके साथ फिजिकल रिलेशन बनाए और अब वह शादी से मुकर रहा है। उसने बताया कि कुछ दिन पहले की ही बात है जब बरगवां पुलिस थाने में दोनों के बीच शादी को लेकर समझौता भी हुआ था, तब वह मान भी गया था लेकिन अब फिर से इनकार करने लगा है। अगर वह नहीं मानता है तो मैं यहीं जान दे दूंगी।

Latest Videos

इसे भी पढ़ें-शादीशुदा के बाद भी इश्क में पागल प्रेमी-प्रेमिका: दोनों अपत्तिजनक हालत में मिले, फिर जो देखा वो बहुत गलत था

युवती के साथ उसके माता-पिता भी धरने पर

युवती के साथ उसके परिजन भी रंजीत के घर के बाहर धरना दे रहे हैं। उनका कहना है कि समाज की बदनामी से बचने वे चाहते हैं कि दोनों की शादी हो जाए। लेकिन न तो रंजीत और ना ही उसके परिवार वाले इसके लिए राजी हो रहे हैं। अगर उसको शादी ही नहीं करनी थी तो उसने तीन साल तक बेटी के साथ शारीरिक संबंध क्यों बनाए। इससे हम कहीं भी मुंह दिखाने लायक नहीं बचे हैं। वहीं पुलिस ने युवती को समझाया है कि वह थाने में इसकी शिकायत करें। शिकायत के बाद ही किसी भी तरह की कार्रवाई की जाएगी।

इसे भी पढ़ें-कुंवारे लड़के के इश्क में इस कदर दीवानी हुई शादीशुदा महिला, पति-बच्चे को भी छोड़ आई, फिर जो हुआ वो शॉकिंग था

इसे भी पढ़ें-प्रेमी जोड़े का दुश्मन हुआ परिवार, एसपी से लगाई जान बचाने की गुहार, थानाधिकारी सुरक्षा में तैनात


 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की Arvind Kejriwal के खिलाफ चार्जशीट
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह