मौसम विभाग के अनुसार, भोपाल और नर्मदापुरम संभाग के साथ 8 जिलों में अति भारी बारिश की संभावना है। वहीं, 10 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इंदौर में 12 जुलाई से जोरदार बारिश हो सकती है।
भोपाल. मध्यप्रदेश के कई जिलों में बारिश नहीं होने से तापमान में वृद्धि हुए है। लेकिन मौसम विभाग के अनुसार, जल्द ही लोगों को गर्मी और उमस से निजात मिल सकती है। प्रदेश के ज्यादातर जिलों में जोरदार बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार आज (सोमवार) प्रदेश के 8 जिलों में भारी बारिश की संभावना है। वहीं, प्रदेश के बाकि संभागों में हल्की और मध्यम बारिश हो सकती है। राजधानी भोपाल में रविवार को हुई बरसात के बाद कई जगह सड़कों में पानी भर गया है तो वहीं, तालाब के जलस्तर में भी वद्धि हुई है। कई जिलों में जोरदार बारिश के कारण निचली बस्तियों में रहने वाले लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
बारिश के दो सिस्टम एक्टिव
मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में इस समय दो वेदर सिस्टम एक्टिव है, जिससे प्रदेश में अच्छी बारिश हो रही है। आने वाले समय में भी अच्छी बारिश की संभावना है। मौसम विज्ञान केन्द्र के अनुसार, एक सिस्टम बंगाल की खाड़ी में एक्टिव है तो दूसरा गुजरात के मध्य क्षेत्र में एक्टिव है। भारी बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने की भी अपील की है।
इन राज्यों में जोरदार बारिश
स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के अनुसार, अगले 24 घंटे में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ समेत उत्तरी तेलंगाना, कर्नाटक, जम्मू-कश्मीर, केरल, हिमाचल प्रदेश और दक्षिणी राजस्थान में तेज बारिश की संभावना है।
ग्रामीण इलकों में बारिश का इंतजार
मध्यप्रदेश के रीवा जिले में बारिश नहीं होने से तापमान में वृ्द्धि देखी गई है। बारिश का इंतजार सबसे ज्यादा ग्रामीण इलाकों में है। बारिश नहीं होने के कारण अभी तक खरीफ की खेती शुरू नहीं हुई हैं। जिन जिलों में धान की खेती अधिक होती है वहां अभी तक बारिश नहीं होने से किसान परेशान हैं।
कई जिलों में भारी बारिश
रविवार को कई जिलों में जोरदार बारिश हुई। छिंदवाड़ा के सौंसर में 24 घंटे में 8 इंच से ज्यादा बारिश हुई। वहीं, राजधानी भोपाल में रविवार को 6 इंच बारिश हुई। ग्वालियर जिले में भी भारी बारिश हुई है। इंदौर जिले में 12 जुलाई से बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
इसे भी पढ़ें- राजस्थान में देखिए जलजला...घर-दुकानों में घुसा पानी, सड़कें बन चुकी नदियां, हर तरफ दिख रहा एक ही नजारा